T20 World Cup: पाकिस्तान के पूर्व कप्तानों ने कहा- 'ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या होंगे भारत के अगले कप्तान'

Published : Oct 26, 2022, 09:56 AM ISTUpdated : Oct 26, 2022, 09:58 AM IST
T20 World Cup: पाकिस्तान के पूर्व कप्तानों ने कहा- 'ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या होंगे भारत के अगले कप्तान'

सार

टी20 विश्वकप में भारत की जीत के बाद हार्दिक पंड्या को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान के दो पूर्व कप्तानों का मानना है कि हार्दिक पंड्या भारत के अगले कप्तान होंगे। विश्वकप में नीदरलैंड से पहले यह बड़ा बयान सामने आया है।   

Hardik Pandya Next Indian Captain. टी20 विश्वकप में पाकिस्तान पर भारत की जीत के हीरो रहे हार्दिक पंड्या को लेकर पाकिस्तान के दो कप्तानों ने बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तानी दिग्गजोंक का दावा है कि ऑस्ट्रेलिया की पिच और कंडीशन के हिसाब से हार्दिक पंड्या टी20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करेगे। इतना ही नहीं इनका कहना है कि हार्दिक में वह सब काबिलियत है जिसके दम पर वे टीम इंडिया के अगले कप्तान बनने का दमखम रखते हैं। 

पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन- पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग मैच में मेन इन ब्लू टीम के सुपरस्टार हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था। हार्दिक ने महत्वपूर्ण मौके पर पाकिस्तान के 3 हार्ड हिटर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया और सभी लंबा शॉट लगाने के चक्कर में हार्दिक के शिकार बने। वहीं भारत जब रनों का पीछा कर रहा था और भारत मुश्किल में फंस चुका था हार्दिक पंड्या ने विराट के साथ शतकीय साझेदारी की। हार्दिक ने 37 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली। उस मैच में जब भारत की रन गति 5 के आसपास थी तब हार्दिक ने दो छक्के जड़कर रन गति को भी तेज करने का काम किया। यह क्वालिटी विश्वस्तरीय ऑलराउंडर की है।

किसने क्या कहा- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक का कहना है कि हार्दिक का रोल टीम इंडिया में फिनिशर का रोल है। फिनिशर को हमेशा मानसिक तौर पर मजबूत होना पड़ता है। हार्दिक ने आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए टाइटल अपने नाम किया है। इससे साफ है कि उनके अंदर प्रेशर को हैंडल करने की गजब की क्षमता है। पाकिस्तान के पूर्व प्लेयर वसीम अकरम, वकार युनूस, शोएब मलिक सभी की मौजूदगी में मिस्बाह ने हार्दिक की शान में कसीदे पढ़े तो वकार युनूस ने भी कहा कि हां हार्दिक भारत के अगले कप्तान होंगे।

हार्दिक की शान में क्या कहा- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि पहले वो आईपीएल में कप्तान बना और वहां जीता। इसके बाद वह टीम इंडिया में इस वक्त मेन फोर्स है। हां अभी वह सीख रहा है। एकदम से उसे डीप एंड में डाल दो तो उसको समझ ही नहीं आएगी। वसीम ने कहा कि आईपीएल में कप्तानी करते हुए हार्दिक ने बहुत कुछ सीखा है। 

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया के संग ऑस्ट्रेलिया में बुरा बर्ताव, सिर्फ सैंडविच खाने दिया, खाना ठंडा मिला, प्लेयर्स का मूड खराब
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार