Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या का दिन कैसे बीतता है, इस वीडियो में उन्होंने खुद किया है खुलासा, आप भी देखें

Published : Aug 25, 2022, 06:30 AM IST
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या का दिन कैसे बीतता है, इस वीडियो में उन्होंने खुद किया है खुलासा, आप भी देखें

सार

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक दिन किस तरह से बीतता है, इसका खुलासा खुद हार्दिक पांड्या ने किया है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो रील शेयर किया है, जिसमें पूरे दिन के शेड्यूल को बेहद रोचक अंदाज में बताया गया है। 

Hardik Pandya. भारतीय टीम के ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पांड्या का पूरा दिन कैसे बीतता है, यह जानकार आप भी कहेंगे कि वाह क्या क्रिकेटर हैं। दरअसल हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वे लिखते हैं कि एक दिन ऐसे बीतता है। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या की स्टाइल देखकर उनके फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। हार्दिक पांड्या ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगातार अपने फैंस के लिए नए-नए पोस्ट डालते रहते हैं। इस बार उन्होंने जो पोस्ट शेयर किया है, वह काफी दिलचस्प है।

क्या है नए पोस्ट में 
हार्दिका पांड्या ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है। उसमें वे सुबह-सुबर प्रैक्टिस के लिए घर से निकलते हैं। मिलने वालों से मुस्कुराते हुए मिलते हैं और फिर क्रिकेट के लिए पसीना बहाने लगाते हैं। घंटों फील्ड पर पसीना बहाने के बाद हार्दिक घर लौटते हैं तो परिवार वालों से भी खूब प्यार से गले मिलते हैं। अपने भतीजे को प्यार से चूमते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में एक शानदार अंग्रेजी गाना बज रहा है जिसका मतलब है कि जो कुछ मिला है, उसके लिए थैंक्यू। दरअसल, हार्दिका पांड्या अपनी फैमिली से बेहद प्यार करते हैं और उनकी यह बांडिंग अक्सर दिखाई भी देती है। 

एशिया कप में जलवा बिखेरेंगे पांड्या
27 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप में हार्दिक पांड्या की वापसी हो रही है और वे बतौर ऑलराउंडर टीम का हिस्सा होंगे। इस समय भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं लेकिन इन सबसे दूर हार्दिक पांड्या अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। पाकिस्तान के ज्यादातर पूर्व खिलाड़ी विराट कोहली पर निशाना साध रहे हैं जिसके जवाब में पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि पहले मैच में विराट के बल्ले से 50 रन भी निकले तो सभी के मुंह ऑटोमैटिक बंद हो जाएंगे। वहीं रोहित शर्मा और पाकिस्तानी गेंदबाजों की भी चर्चा हो रही है लेकिन इस सबके बीच हार्दिक पांड्या की चर्चा नहीं हो रही है। क्रिकेट फैंस का कहना है कि हार्दिक ही एशिया कप में कमाल करने वाले हैं। 

कौन हैं हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के उभरते सितारे हैं। लेकिन उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, वह किसी के सपने के सच होने जैसा है। हार्दिक का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को हुआ था और वे इस वक्त 28 साल के हैं। हार्दिक को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था और परिवार के साथ क्रिकेट मैच देखने जाया करते थे। हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं और दोनों भाई आईपीएल में भी कमाल कर चुके हैं। 

यह भी पढ़ें

धनश्री वर्मा के मायके जाने की बात पर घुटने के बल नाचने लगे यजुवेंद्र चहल, फैंस बोले-'फाइनली सब वापस आ गए'
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

T20 World Cup में शतक ठोकने वाले टॉप-5 डेंजरस बल्लेबाज, लिस्ट में सिर्फ 1 भारतीय
T20 World Cup से पहले जानिए 5 सबसे डिमांडिंग ऑलराउंडर, जो पलट सकते हैं मैच