आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, हार्दिक पांड्या बने कप्तान, उमरान मलिक को मिली जगह

आयरलैंड के डबलिन में 26 और 28 जून को खेले जाने वाले दो टी20 मैच के लिए हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। उमरान मलिक और राहुल त्रिपाठी को टीम में जगह मिली है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2022 3:42 PM IST / Updated: Jun 15 2022, 09:27 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आयरलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। पहली बार हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। इसके साथ ही उमरान मलिक और राहुल त्रिपाठी को टीम में जगह मिली है। आयरलैंड के डबलिन में 26 और 28 जून को दो टी20 मैच खेले जाएंगे। 

महाराष्ट्र के दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली है। उन्होंने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की थी। त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 400 से अधिक रन बनाए थे। पांड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा T20I श्रृंखला में ऋषभ पंत के डिप्टी हैं। उन्हें आईपीएल में अच्छी कप्तानी की थी और अपनी टीम गुजरात टाइटंस को विजेता बनाया था। 

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20I श्रृंखला में हिस्सा नहीं लिया है। भुवनेश्वर कुमार को आगामी श्रृंखला के लिए उप-कप्तान बनाया गया है। तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिली है। दोनों अभी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए हैं।

वीवीएस लक्ष्मण होंगे मुख्य कोच
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर आयरलैंड नहीं जाएंगे। वे टेस्ट टीम में शामिल हैं। उन्हें टेस्ट मैच खेलने इंग्लैंड जाना है। पंत फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की अगुवाई कर रहे हैं। संजू सैमसन को भी आयरलैंड टूर के लिए टीम में शामिल किया गया है। आयरलैंड दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण भारत के मुख्य कोच होंगे। 

यह भी पढ़ें- ICC Rankings T20I रैकिंग में हुआ ईशान किशन और युजवेंद्र चहल को फायदा, कोहली पहुंचे इतने नीचे

आयरलैंड टूर के लिए भारतीय क्रिकेट टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल की शानदार परफॉर्मेंस के बाद वाइफ धनश्री ने इस तरह सेलिब्रेट की जीत, सासु मां ने भी लगाए ठुमके

Read more Articles on
Share this article
click me!