
स्पोर्ट्स डेस्क : इस समय भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज (IND vs SA T-20I) खेली जा रही है। इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 इंटरनेशनल के ताजा आंकड़े जारी किए हैं। जिसमें भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को काफी फायदा मिला है। वहीं, रोहित शर्मा (Rohit sharma), विराट कोहली (virat kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) रैंकिंग के मामले में पिछड़ गए है। आइए आपको बताते हैं, कि आईसीसी के ताजा आंकड़ों में किसने कितनी छलांग लगाई और कौन पिछड़ गया।
टॉप 10 में पहुंचे ईशान किशन
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने आईसीसी के ताजा आंकड़ों में लंबी छलांग लगाई है और और वह टॉप 10 में पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में ईशान किशन सातवें नंबर पर हैं। यानी पहले के मुकाबले उन्हें 68 स्थान का फायदा हुआ है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 सीरीज में ईशान किशन ने शानदार परफॉर्मेंस दी और दो मैचों में अर्धशतक के साथ उन्होंने तीन मैचों में 164 रन बनाए। जिसके चलते उन्हें इस लिस्ट में टॉप-10 में शामिल किया गया है। बता दें कि इस लिस्ट में टॉप-10 में ईशान किशन इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम है।
रोहित, राहुल और कोहली को हुआ बड़ा
आईसीसी के ताजा आंकड़ों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान हुआ है और वह 16वें स्थान पर आ गए हैं। जबकि श्रेयस अय्यर 17वें नंबर पर है। इसके अलावा केएल राहुल 14वें स्थान पर हैं। जबकि टी20 में कभी नंबर एक पर रहे विराट कोहली इस लिस्ट में 21वें नंबर पर आ गए है।
गेंदबाजी में इन खिलाड़ियों को फायदा
आईसीसी के ताजा आंकड़ों में भारतीय गेंदबाजों को भी फायदा हुआ है। भारतीय दिग्गज बॉलर भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले वह 18वें नंबर पर थे। वहीं, युजवेंद्र चहल को भी चार अंकों का फायदा हुआ और वो इस लिस्ट में 26वें पर नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि गेंदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड t20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।
ये भी देखें : धोनी से लेकर कोहली तक, ऐसे दिखते है 11 फेमस इंडियन क्रिकेटर्स के पापा, एक ने निभाया मां का भी फर्ज
Paavo Nurmi Games:नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड, करियर का सर्वश्रेठ प्रदर्शन