युजवेंद्र चहल की शानदार परफॉर्मेंस के बाद वाइफ धनश्री ने इस तरह सेलिब्रेट की जीत, सासु मां ने भी लगाए ठुमके

India vs South Africa 3rd T20I: मंगलवार को साउथ अफ्रीका और भारत के बीच हुए तीसरे t20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उनकी जीत के बाद उनकी वाइफ धनश्री वर्मा इसे सेलिब्रेट करती नजर आई।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2022 3:15 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : बॉलीवुड के किंग खान का एक फेमस डायलॉग है कि 'हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं।' यह डायलॉग भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर एकदम सटीक बैठता है। पिछले दो मैचों में हार का सामना करने के बाद मंगलवार को करो या मरो के मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) ने अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया। उनकी जीत के बाद उनकी वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanshree verma) इसे अपने अंदाज में सेलिब्रेट करती नजर आई और इस बार चहल की वाइफ ही नहीं बल्कि उनकी सासु मां भी अपने दामाद की विक्ट्री को सेलिब्रेट करती नजर आई। आइए आपको भी दिखाते हैं उनका यह धांसू वीडियो...

युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस बीच उन्होंने मंगलवार को भारतीय टीम की जीत के बाद अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो वीडियो शेयर किए। एक वीडियो में उनके पति और भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल मैन ऑफ द मैच का खिताब लेते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरे वीडियो में वह अपनी मां के साथ विक्ट्री डांस करती नजर आ रही है। दरअसल इस वीडियो में धनश्री वर्मा और उनकी मां शानदार अंदाज में रणबीर सिंह के गाने 'मल्हारी' पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर कर धनश्री वर्मा ने लिखा- शुगर, स्पाइस और सब कुछ अच्छा, इतने लंबे समय के बाद बॉस के साथ डांस।  सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक दो लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। जिसमें उनके पति युजवेंद्र चहल और भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी शामिल है। इस वीडियो पर फैंस भी कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'आंटी सबसे ज्यादा क्यूट है'। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'विक्ट्री डांस तो बनता है भाई।'

इस मैच की बात की जाए तो टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जिसमें सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 57 रनों की धुआंधार पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 19.1 ओवर में ही 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसमें हर्षद पटेल ने 4 विकेट झटके। वहीं युजवेंद्र चहल ने भी शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है। इसके साथ ही भारत इस सीरीज में 2-1 पर पहुंच गया है। यह सीरीज जीतने के लिए भारत को आने वाले दो मैचों में जीत दर्ज करना जरूरी होगा।

ये भी देखें : धोनी से लेकर कोहली तक, ऐसे दिखते है 11 फेमस इंडियन क्रिकेटर्स के पापा, एक ने निभाया मां का भी फर्ज

IPL Media Rights: दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बनी IPL, जानें कितने करोड़ में बिका मीडिया राइट

Read more Articles on
Share this article
click me!