सार
IPL Media Rights: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले 5 सीजन के मीडिया राइट्स के लिए रविवार 12 जून को नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई, जो सोमवार को भी जारी है।
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स का ई-ऑक्शन 12 जून को सुबह 11 बजे से शुरू हुआ, जो सोमवार को भी जारी है। आईपीएल के टीवी राइट्स की नीलामी प्रति मैच 57.5 करोड़ में हुई है। जबकि डिजिटल राइट्स के लिए नीलामी 48 करोड़ प्रति मैच है। पैकेज ए और बी के लिए अंतिम मूल्य ए: 23575 करोड़ और बी: 19680 करोड़ है, कुल मिलाकर कुल मूल्य 43,255 करोड़ रुपए है। यानि टीवी और डिजिटल दोनों को मिलाकर 5 सालों तक 1 मैच दिखाने के लिए बीसीसीआई को 105.5 करोड़ रुपए की रकम मिलेगी। वहीं, पैकेज सी के लिए दूसरा दौर दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
IPL बनी दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग :
BCCI को IPL के एक मैच के बदले में 105.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस तरह एक मैच के ब्रॉडकास्ट राइट्स के हिसाब से IPL अब दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बन चुकी है। IPL ने EPl (86 करोड़ रुपए प्रति मैच) को पीछे छोड़ दिया है। अब आईपीएल से आगे सिर्फ अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) ही बची है। NFL को हर मैच के ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए 133 करोड़ रुपए मिलते हैं।
4 पैकेज में डिवाइड है मीडिया राइट्स
इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स में चार पैकेज ए बी सी और डी शामिल है। जिसमें पैकेज ए केवल उपमहाद्वीपों के टीवी राइट्स के लिए है। जबकि पैकेज बी में भारतीय उपमहाद्वीप में डिजिटल राइट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा पैकेज सी में प्ले ऑफ मुकाबले के लिए डिजिटल राइट्स दिए जाएंगे। तो वहीं पैकेज डी में दुनिया भर के सभी हिस्सों में मैच दिखाए जाने के लिए टीवी और डिजिटल राइट दिए जाएंगे। पैकेज सी और डी की नीलामी आज दोपहर तक होने की उम्मीद है।
राइट्स को लेकर इन 3 कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला :
भारतीय उपमहाद्वीप के TV और डिजिटल राइट्स के लिए तीन कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला है। इनमें स्टार के अलावा वायकॉम 18 और सोनी भी शामिल है। पहले दिन टीवी राइट्स प्रति मैच 54 करोड़ रुपए तक गए। वहीं, डिजिटल राइट्स प्रति मैच 50 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। राइट्स जीतने वाली कंपनी के नाम का ऐलान आज हो सकता है।
5 साल में IPL के 400 से ज्यादा मैच कराएगा BCCI
आने वाले पांच सालों में बीसीसीआई (BCCI) IPL के 410 मैच आयोजित कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड ने यह प्रपोजल इसलिए तैयार किया है ताकि मीडिया राइट्स ऑक्शन में ब्रॉडकास्टर्स ज्यादा से ज्यादा बोली लगाने के लिए आगे आएं। बीसीसीआई 2023-24 में 74-74 मैच ही कराने जा रहा है। लेकिन उसके बाद 2025 और 2026 में मैचों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इन दोनों साल में 84-84 मैच होंगे। वहीं 2027 में बोर्ड की 94 मैच कराने की प्लानिंग है।
ये भी देखें :
IPL Media Rights: पहले दिन की नीलामी खत्म, 100 करोड़ के पार पहुंची टीवी और डिजिटल राइट्स की वैल्यू