पानी के बीच बोट में हार्दिक ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

Published : Jan 01, 2020, 06:34 PM ISTUpdated : Jan 01, 2020, 08:39 PM IST
पानी के बीच बोट में हार्दिक ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

सार

हार्दिक ने पानी के बीच जाकर नताशा के सामने अपने प्यार का इजहार किया। हार्दिक ने पहले से ही इसकी पूरी तैयारी कर रखी थी। इसके लिए उन्होंने एक बोट को बकायदा फूलों और गुब्बारों से सजवाया था और उनके साथ एक म्यूजिक टीम भी थी।

नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नए साल पर सगाई के बंधन में बंध गए हैं। हार्दिक ने खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हुए गर्लफ्रेंड नताशा को प्रपोज किया है। पांड्या ने नताशा के साथ इंस्टाग्राम में फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा "मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान।" हार्दिक और नताशा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के अफेयर की खबरें भी कई महीनों से आ रही थी, पर पहली बार हार्दिक ने खुलकर इस रिश्ते को स्वीकार किया है। सगाई की फोटो शेयर करने से पहले हार्दिक ने एक और फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था "साल की शुरुआत मेरे फायरवर्क के साथ।" 

हार्दिक ने पानी के बीच जाकर नताशा के सामने अपने प्यार का इजहार किया। हार्दिक ने पहले से ही इसकी पूरी तैयारी कर रखी थी। इसके लिए उन्होंने एक बोट को बकायदा फूलों और गुब्बारों से सजवाया था और उनके साथ एक म्यूजिक टीम भी थी। हार्दिक ने जो वीडियो शेयर किया है उनमें नताशा और हार्दिक बहुत खुश नजर आ रहे हैं और साथ ही में म्यूजिक टीम वरुण धवन की फिल्म का गाना हमसफर गा रही है। गाने की लाइनों में हार्दिक के दिल की बात छिपी हुई है, जिसमें सिंगर कहता है "मुझे नहीं था पता कि तुम्हें मान लूंगा खुदा।"

 

नताशा को बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू से पहचान मिली थी। नताशा बॉलीवुड की उभरती हुई मॉडल हैं। इससे पहले वो नच बलिए में भी नजर आई थी।  

PREV

Recommended Stories

1000+ रन, 100 विकेट... हार्दिक पांड्या बने टी20i के बादशाह, साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास
IND vs SA 3rd T20i: टीम इंडिया की Playing XI से 2 खिलाड़ी आउट, जानें आज का टॉस कौन जीता?