बेहतरीन पुल शॉट खेलने वाले बल्लेबाजों में ICC ने रोहित को नहीं किया शामिल, हिटमैन ने ले ली कर्मचारियों की मौज

रोहित इससे खुश नहीं दिखे और उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इसमें किसी की कमी खल रही है?? मुझे लगता है कि घर से काम करना इतना आसान नहीं है। ’’

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2020 6:06 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को आईसीसी पर फिकरा कसा क्योंकि उनका नाम शीर्ष सस्था ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ पुलशाट लगाने वाले खिलाड़ी को चुनने के लिये कराये गये सर्वे में शामिल नहीं किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पुलशाट खेलते हुए चार बल्लेबाजों की फोटो का ‘कोलाज’ ट्वीट किया और प्रशंसकों से पूछा कि इनमें सर्वश्रेष्ठ कौन है।

इसमें वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विव रिचर्ड्स, आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स और भारतीय कप्तान विराट कोहली शामिल थे।

Latest Videos

मुझे लगता है घर से काम करना आसान नहीं है- रोहित 
रोहित इससे खुश नहीं दिखे और उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इसमें किसी की कमी खल रही है?? मुझे लगता है कि घर से काम करना इतना आसान नहीं है। ’’ आईसीसी ने पूछा था, ‘‘अतीत या वर्तमान में आपकी राय में किस बल्लेबाज का पुलशाट बेहतरीन है?’’ गौरतलब है कि रोहित शर्मा मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन पुल शॉट खेलने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। कई दिग्गज खिलाड़ी उनके पुल शॉट को बाकी सभी खिलाड़ियों से बेहतर बताते हैं, पर ICC ने इस सूची उनका नाम शामिल नहीं किया।  

जलवायु परिवर्तन पर भी बोले रोहित 
कोविड-महामारी के चलते पूरी दुनिया ठहर गयी है और रोहित ने जलवायु परिवर्तन के असर के बारे में और दुनिया भर में किये गये ‘लॉकडाउन’ के अच्छे पहलू पर अपनी राय साझा की। उन्होंने लिखा, ‘‘इस बेहद मुश्किल और खतरनाक समय में धरती मां ने खुद को ठीक करने का एक तरीका ढूंढ लिया है। हमारे ग्रह ने हमें दिखाया है कि कम समय में ही जीवनशैली में बदलाव से कितना अंतर पैदा हो सकता है।

रोहित ने लिखा, ‘‘इस परीक्षा की घड़ी में भारत में वायु और ध्वनि प्रदूषण के स्तर में काफी गिरावट आयी है। वेनिस, रोम में भी इसका असर दिख रहा है और पूरी दुनिया में प्रदूषण के स्तर में कमी आयी है। हमें इस दुनिया को बचाने की जरूरत है। ’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel