ICC Ranking की गलती से कुछ घंटों के लिए टीम इंडिया नंबर वन, अब ऑस्ट्रेलिया से बादशाहत छीनने का मौका

Published : Jan 18, 2023, 11:25 AM IST
ICC Ranking की गलती से कुछ घंटों के लिए टीम इंडिया नंबर वन, अब ऑस्ट्रेलिया से बादशाहत छीनने का मौका

सार

आईसीसी की एक गलती (ICC Ranking Fault) ने भारत को दुनिया की नंबर वन टेस्ट (Number 1 Test Team) टीम बना दिया। हालांकि इस गलती का अहसास होते ही फिर से इसे सुधारा गया और भारत की रैंकिंग को सही पोजीशन पर पहुंचा दिया गया।   

ICC Ranking Team India. आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में अचानक टीम इंडिया नंबर पर पहुंच गई। यह मामला मंगलवार दोपहर का है। दिन में करीब 1.30 बजे आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भारत को नंबर वन दिखाया गया। जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो करीब ढाई घंटे के बाद शाम 4 बजे भारतीय टीम फिर से नंबर दो की पोजीशन पर पहुंच गया। यानि आईसीसी ने ढाई घंटे में अपनी गलती सुधार ली।

सोशल मीडिया पर चर्चा
आईसीसी की वेबसाइट पर सुबर 8.30 बजे ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 की पोजीशन पर थी। इसके बाद दोपहर भारत की टीम नंबर 1 पर पहुंच गई और शाम होते-होते फिर से ऑस्ट्रेलिया नंबर वन बन गया। इस गलती को लेकर क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया। आईसीसी ने इस गलती को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब चर्चा चल रही है।

यह है मौजूदा रैंकिंग
आईसीसी की ताजा रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टीम 120 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 की पोजीशन पर है। भारतीय टीम के 115 रेटिंग प्वाइंट हैं और वह दूसरे नंबर पर चल रही है। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है जिनका रेटिंग प्वाइंट 107 है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग में कुल 11 प्वाइंट का अंतर है और अगले महीने दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। तब भारतीय टीम के पास मौका होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया को हराकर नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ले।

भारत-ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

  • पहला टेस्ट 9-13 फरवरी के बीच नागपुर में होगा
  • दूसरा टेस्ट 17-21 फरवरी के बीच दिल्ली में होगा
  • तीसरा टेस्ट 1-5 मार्च के बीच धर्मशाला में होगा
  • चौथा टेस्ट 9-13 मार्च के बीच अहमदाबाद में होगा
  • पहला वनडे मैच 18 मार्च को मुंबई में होगा
  • दूसरा वनडे मैच 19 मार्च को विशाखापत्तनम में होगा
  • तीसरा वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में होगा

सीरीज दर सीरीज अपडेट होती है रैंकिंग
दुनिया भर की टीमों के लिए हर साल अक्टूबर में वार्षिक रैंकिंग अपडेट की जाती है। इसके अलावा हर सीरीज के बाद सीरीज खेलने वाली टीमों की रैंकिंग अपडेट होती है। जैसे 15 जनवरी को भारत बनाम श्रीलंका की वनडे सीरीज खत्म हुई तो 16 जनवरी को वनडे रैंकिंग अपडेट कर दी गई। अब ऑस्ट्रेलिया से होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट रैंकिंग अपडेट की जाएगी।

यह भी पढ़ें

India V/S New Zealand: पहले वनडे में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, जानें कब और कहां देखें यह मुकाबला
 

PREV

Recommended Stories

'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज