टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने वाले विराट कोहली ने आईसीसी रैंकिंग में बड़ी उछाल लगाई है। विराट अब टॉप-10 में पहुंच चुके हैं और वे 9वें नंबर पर हैं। विराट कोहली ने कुल 5 स्थानों की छलांग लगाई है जबकि सूर्यकुमार यादव को एक स्थान का नुकसान हुआ है।
Virat Kohli In ICC Ranking. टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने वाले विराट कोहली ने आईसीसी रैंकिंग में बड़ी उछाल लगाई है। विराट अब टॉप-10 में पहुंच चुके हैं और वे 9वें नंबर पर हैं। विराट कोहली ने कुल 5 स्थानों की छलांग लगाई है जबकि सूर्यकुमार यादव को एक स्थान का नुकसान हुआ है।
9वें नंबर पर विराट कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ करियर बेस्ट इनिंग खेलने के बाद विराट कोहली को आईसीसी रैंकिंग में फायदा मिला है। आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में विराट कोहली ने 5 स्थानों की छलांग लगाते हुए टॉप-10 में पहुंच गए हैं और 635 प्वाइंट्स के साथ 9वें पोजीशन पर हैं। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी और इस रोमांचक मुकाबले में कुल 6 चौके और 4 छक्के जड़े थे।
टॉप पर हैं मोहम्मद रिजवान
आईसीसी रैंकिंग की बात करें तो पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अभी भी टॉप पोजीशन पर बने हैं। रिजवान 849 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर हैं। सूर्यकुमार यादव अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं और उन्हें 1 स्थान का नुकसान हुआ है। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। कॉनवे की इस पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घरेलू मैदान पर 11 साल बाद हराया था।
आइसीसी की रैंकिंग में कौन कहा
कॉनवे टॉप पोजीशन की ओर
न्यूजीलैंड के कॉनवे की इस पारी ने उन्हें रेस में बहुत आगे कर दिया है और वे रिजवान से महज 18 प्वाइंट ही पीछे रह गए हैं। इसी तरह का प्रदर्शन जारी रहा तो जल्द ही वे नंबर वन की पोजीशन पर भी पहुंच सकते हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 15 रनों की पारी खेलने के बाद उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ और वे दूसरे से तीसरे पोजीशन पर पहुंच चुके हैं। हालांकि आने वाले दिनों में इस रैंकिंग में और भी बदलाव देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें
T20 World Cup: मेलबर्न की बारिश से धुला न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबला, दोनों टीमों को 1-1 अंक