ICC Rankings: टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में फिर शीर्ष पर पहुंचे रवींद्र जडेजा, बाबर आजम ने भी लगाई लंबी छलांग

ICC Test Rankings: ताजा आईसीसी रैंकिंग्स में ऑलराउंडरों की सूची में भारत के रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वापस नंबर 1 पर पहुंच चुके हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने बुधवार को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स (ICC Test Rankings) जारी की। ताजा आईसीसी रैंकिंग्स में ऑलराउंडरों की सूची में भारत के रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वापस नंबर 1 पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (Jason Holder) को फिर से दूसरे नंबर पर धकेल दिया है। 

जेसन होल्डर इंग्लैंड के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके बाद उन्हें रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा। इस मैच में होल्डर ने केवल एक विकेट लिया और मैच में कुल 12 रन बनाए। ऑलराउंडर्स की सूची में भारत के ही स्टार ऑलराउंडर आर. अश्विन (R. Ashwin) होल्डर के बाद तीसरे नंबर पर बरकरार हैं। 

Latest Videos

शतक जमाकर 5वें नंबर पर पहुंचे बाबर आजम 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची में खेले गए दूसरे टेस्ट में अपने क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलकर रैंकिंग में अपनी स्थिति मजबूत की है। ताजा बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में वे तीन पायदान ऊपर चढ़कर 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर, पहले मैच में नहीं खेल पाएगा ये स्टार ऑलराउंडर

भारतीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं 

भारत के तीन प्रमुख खिलाड़ियों की बल्लेबाजी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (7वें), विराट कोहली (9वें) और ऋषभ पंत (10वें) की रैंकिंग में अपने पहले के स्थानों पर ही बने हुए हैं। 

बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने भी बड़ी छलांग लगाई है। दूसरी पारी में 104 रन की नाबाद पारी के बाद रिजवान 6 स्थान के फायदे के साथ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के साथ संयुक्त नंबर 11वें पर पहुंच गए हैं। वहीं कराची टेस्ट में नाबाद 160 और नाबाद 44 रन बनाने वाले ख्वाजा 11 स्थानों की छलांग के साथ 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: किस रेट में उपलब्ध हैं आईपीएल मैचों के टिकट और कहां से खरीद सकते हैं? सबकुछ जानें सिर्फ एक क्लिक में

गेंदबाजी रैंकिंग में हुए ये बदलाव 

आईसीसी की गेंदबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी कराची टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद एक स्थान नीचे गिरकर 6 नंबर पर आ गए हैं। वे मैच में बमुश्किल 2 विकेट ले पाए थे। वहीं पहली पारी में तीन विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 1 स्थान ऊपर चढ़कर 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अश्विन रैंकिंग में दूसरे और बुमराह चौथे नंबर पर बने हुए हैं। वहीं रैंकिंग में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस बने हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: आईपीएल फैंस के लिए बड़ी खबर, इतने प्रतिशत लोग स्टेडियम में बैठकर देख सकेंगे मैच

IPL 2022: इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, "ऋषभ पंत के लिए जोखिमभरी हो सकती है महेंद्र सिंह धोनी से तुलना"

IPL 2022: नीलामी में नहीं बिके सुरेश रैना के बयान से CSK खेमे में मची खलबली, क्या खतरे में है धोनी की कुर्सी?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi