ICC Rankings: सूर्यकुमार ने 35 और वेंकटेश ने मारी 203 स्थानों की लंबी छलांग,जानें रैंकिंग में कौन किस स्थान पर

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने बुधवार को ताजा टी 20 रैंकिंग जारी की। भारत के मध्यक्रम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने बुधवार को ताजा टी 20 रैंकिंग जारी की। भारत के मध्यक्रम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की सीरीज में दोनों का ही प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। 

सूर्या ने मारी 35 स्थानों की छलागं 

Latest Videos

सूर्यकुमार यादव ने पूरे 35 स्थानों की छलांग लगाकर 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजों की रैंकिंग में 203 स्थानों की छलांग के साथ 115वें नंबर पर आ गए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने कैरिबियाई टीम के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इनके प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया टी 20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही थी। इससे पूर्व भारत ने वनडे सीरीज में भी विंडीज को 3-0 के अंतर से ही हराया था। 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत का कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का पहला रिएक्शन

सीरीज में भारत के टॉप स्कोरर रहे थे सूर्यकुमार यादव 

सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जबकि अय्यर दूसरे स्थान पर रहे। सूर्य ने सीरीज के 3 मैचों में 53.50 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 107 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक जमाया था और उनकी सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65 रनों का था। वहीं वेंकटेश अय्यर की बात करें तो उन्होंने मैचों की 3 पारियों में 30.66 की औसत और 184 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 35* रनों का रहा। उन्होंने अहम मौकों पर उपयोगी पारियां खेलीं। 

निकोलस पूरन के लिए यादगार रही सीरीज 

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन पांच पायदान की बढ़त के साथ 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ तीनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 अर्धशतक जमाए थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। पूरन सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में 61 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 184 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने हर मैच में अर्धशतक जमाया। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62 रनों का रहा। हालांकि उनके प्रदर्शन से उनकी टीम को कोई खास फायदा नहीं हुआ। 

यह भी पढ़ें: Ind vs SL: भारत के खिलाफ मैच से 24 घंटे पहले श्रीलंकाई टीम को लगा करारा झटका

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हाल ही में समाप्त हुई टी 20 सीरीज के परिणाम के कारण भी रैंकिंग में बदलाव देखने को मिले। ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर गेंदबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में 9वें नंबर पर आ गए हैं। टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के महेश थीक्षाना ने भी ताजा रैंकिंग में बढ़ोतरी हासिल की है। उन्होंने 12 स्थान ऊपर चढ़कर 17वें स्थान पर पहुंचने के बाद करियर की उच्च रैंकिंग (592 अंक) प्राप्त की है।

टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के बाद तेज गेंदबाज काइल जेमीसन और टिम साउदी क्रमश: नंबर 3 और नंबर 5 पर कब्जा करने में सफल रहे हैं। नील वैगनर ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर ऑलराउंडरों की रैंकिंग में चार पायदान की छलांग लगाकर 13वां नंबर हासिल किया है।

यह भी पढ़ें: 

युवराज सिंह के स्नेह भरे पत्र का विराट कोहली ने यह कहकर खास अंदाज में दिया जवाब

IPL 2022 Update: आईपीएल की इस टीम के साथ जुड़े पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर, 9 साल बाद कमबैक

IND vs SL: दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज से बाहर, ये बड़ी वजह आ रही सामने

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts