सार

भारत और श्रीलंका के बीच आगामी दिनों में तीन टी 20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। दौरे की शुरुआत टी 20 मैच से होगा। सीरीज का पहला मैच गुरुवार को लखनऊ में खेला जाएगा। पिछले हफ्ते ही रोहित शर्मा को भारत की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। अब वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हाल ही में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनने के बाद रोहित बुधवार को पहली बार मीडिया के सामने आए। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान बनने पर खुशी जाहिर करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, "खेल के तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करना एक सुखद एहसास है। यह एक बहुत बड़ा सम्मान है और तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करना एक सुखद एहसास है।" 

टी 20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाए जाने संबंधी सवाल के जवाब में रोहित ने कहा, "यह बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है कि  उपकप्तान गेंदबाज है या बल्लेबाज है। बुमराह के पास एक क्रिकेटिंग माइंड है। मैंने इसे करीब से देखा है। ईमानदारी से कहूं तो हाँ, यह उसके लिए अब नेतृत्व की भूमिका में कदम रखने का एक अच्छा मौका है।" 

यह भी पढ़ें: Ind vs SL: भारत के खिलाफ मैच से 24 घंटे पहले श्रीलंकाई टीम को लगा करारा झटका

बुमराह को उपकप्तान बनाने पर ये कहा

रोहित ने कहा, "बुमराह अपने खेल को अगले स्तर पर ले जा रहे हैं, मुझे यकीन है कि वह इसे आगे भी जारी रखना चाहेंगे। मुझे यकीन है कि जिम्मेदारी बढ़ने के बाद उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। इस विशेष सीरीज के लिए बुमराह को उप-कप्तान बनाना अच्छा निर्णय है। उम्मीद है कि सब कुछ अच्छे मे मैनेज हो जाएगा। मैं समझता हूं कि उनके पास जिस तरह की प्रतिभा है, उसे इस भूमिका में रखना अच्छा है।" 

संजू में काफी प्रतिभा है 

संजू सैमसन के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा, "संजू सैमसन के पास काफी प्रतिभा है। जब भी आप उसे आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं अजीब सा सुकून मिलता है। उसके पास सफल होने का कौशल है। यह खेल के बारे में पूरी बात है, बहुत कम लोगों के पास कौशल और प्रतिभा है, आप इसका उपयोग कैसे करते हैं, यह सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।" 

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह के स्नेह भरे पत्र का विराट कोहली ने यह कहकर खास अंदाज में दिया जवाब

रोहित ने आगे कहा, "अब यह संजू सैमसन पर निर्भर है कि वह उस प्रतिभा का उपयोग कैसे करना चाहते हैं। टीम प्रबंधन के रूप में हम उस व्यक्ति में बहुत अधिक क्षमता और बहुत सारी प्रतिभा देखते हैं। मुझे उम्मीद है कि जब भी उसे मौका मिलेगा हम उसे वह आत्मविश्वास देंगे। वह निश्चित रूप से विचाराधीन है और इसलिए वह टीम का हिस्सा है। उसका बैकफुट खेल शानदार है। मुझे उम्मीद है कि वह अपनी क्षमता का उपयोग करेगा।" 

भारत और श्रीलंका के बीच आगामी दिनों में तीन टी 20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। दौरे की शुरुआत टी 20 मैच से होगी। सीरीज का पहला मैच गुरुवार को लखनऊ में खेला जाएगा। पिछले हफ्ते ही रोहित शर्मा को भारत की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। अब वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं। 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज से बाहर, ये बड़ी वजह आ रही सामने

सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर टीम से बाहर 

भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज से पहले बुरी खबर ये है कि सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर सीरीज से बाहर हो गए हैं। जबकि विराट कोहली, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है। संजू सैमसन को टी 20 टीम में शामिल किया गया है। 

भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार है:  

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और अवेश खान।

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: आईपीएल की इस टीम के साथ जुड़े पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर, 9 साल बाद कमबैक

IPL 2022 Special: दुनियाभर के क्रिकेटर आखिर क्यों आईपीएल को इतना पसंद करते हैं? जानें इसके पीछे की अहम वजह

रिद्धिमान साहा के सपोर्ट में उतरा ICA, मामले में BBCI की भूमिका पर जारी किया बयान, पत्रकार को बैन करने की मांग