ICC ने कहा- फिक्सिंग और करप्शन के 50 मामलों में भारत से जुड़ रहे तार, 8 सटोरियों की पहचान

आईसीसी ने आरोप लगाया कि एक जांच में फिक्सिंग और करप्शन के 50 मामले भारत से जुड़ते नजर आ रहे हैं। आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने भारत में सक्रिय 8 सटोरियों की पहचान भी की है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2020 9:22 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी की मानें तो आईपीएल में 2013 के स्पॉट फिक्सिंग खुलासों के बावजूद भारत में क्रिकेट को लेकर फिक्सिंग और करप्शन के मामले थमे नहीं हैं। भारत अब भी बड़ा अड्डा बना हुआ है, सटोरियों की पहुंच राज्य स्तर के छोटे-छोटे लीग और खिलाड़ियों तक है। 

आईसीसी ने यह भी आरोप लगाया कि एक जांच में फिक्सिंग और करप्शन के 50 मामले भारत से जुड़ते नजर आ रहे हैं। आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने भारत में सक्रिय 8 सटोरियों की पहचान भी की है। 

Latest Videos

किसी का खिलाड़ी का नाम नहीं आया सामने 
एसीयू के कोऑर्डनेटर ऑफ इन्वेस्टीगेशंस स्टीव रिचर्डसन ने स्पोर्ट्स लॉ एंड पॉलिसी को लेकर एक वेबिनार में कहा, "हम 50 मामलों की जांच कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर मामलों के तार भारतीय भ्रष्टाचारियों (सटोरियों) से जुड़े मिल रहे हैं।" रिचर्डसन ने कहा, "कई मामलों की जांच की जा रही है। इनमें 50 मामले भारत से जुड़े हुए हैं। लेकिन अभी तक किसी खिलाड़ी का नाम इसमें सामने नहीं आया है। 

आईसीसी ने भारत के 8 सटोरियों की पहचान की 
रिचर्डसन ने कहा, "फिक्सिंग के खेल में क्रिकेटर चेन का आखिरी हिस्सा होता है। मैं भारतीय एजेंसियों को ऐसे आठ नाम दे सकता हूं, जो क्रिकेटरों को पैसा देकर उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।" बताते चलें कि कर्नाटक प्रीमियर लीग में फिक्सिंग का मामला सामने आया था। इसमें खिलाड़ियों के साथ टीमों के मालिक भी शामिल थे। मामले में जांच हो रही है और कई लोगों के खिलाफ चार्जशीट भी दायर हुई है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal