"माही आज तुम बहुत याद आए" टीम इंडिया की हार के बाद धोनी पर बना शानदार रैप, आप भी सुनें

Published : Nov 11, 2022, 10:03 AM ISTUpdated : Nov 11, 2022, 10:11 AM IST
"माही आज तुम बहुत याद आए" टीम इंडिया की हार के बाद धोनी पर बना शानदार रैप, आप भी सुनें

सार

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम की हार लोगों के गले से नहीं उतर रही। 10 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने 10 विकेट से भारत को करारी शिकस्त दी। इसके बाद फैंस को माही की याद आ गई।

स्पोर्ट्स डेस्क : माही आज तुम बहुत याद आए... यह बात शायद हर भारतीय के जहन में 10 नवंबर 2022 को हुए भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान आई होगी। जब भारत इंग्लैंड की टीम के सामने घुटने टेकते नजर आ रहा था और 10 विकेट से करारी हार का उन्हें सामना करना पड़ा। हालांकि, खेल में जीत हार चलती रहती है। लेकिन इस हार के बाद फैंस को एक बार फिर उस दौर की याद आ गई, जब महेंद्र सिंह धोनी ने एक दो नहीं बल्कि 3 आईसीसी ट्रॉफी भारत को दिलाई थी। टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस माही को बहुत याद कर रहे हैं। एक यूजर ने तो उनके लिए एक ऐसा रैप बना दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं यह वीडियो...

फैन ने बनाया माही के लिए शानदार रैप
इंस्टाग्राम pavanpatil4616 पर नाम से बने पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसे शेयर कर लिखा हुआ है- माही आज तुम बहुत याद आए... भारत हार गया। इसके साथ ही एक रोने वाली इमोजी भी बनाई गई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी के उस दौर को याद किया गया, जब उन्होंने हर प्लेटफार्म पर भारत को जीत दिलाई थी।

इस रैप के शब्द कुछ ऐसे हैं-
सुनो माही आज तुम बहुत याद आए, जब हम विपक्ष का एक भी विकेट ना गिरा पाए।
सुनो माही हमने 168 रन बनाए जो कम नहीं थे, 
लेकिन उसे बचा नहीं पाए, क्योंकि तुम नहीं थे।
तुम्हारे रहते 168 रन विपक्ष पर भारी थे, क्योंकि तुम खिलाड़ी नहीं चमत्कारी थे।
भूवी, अक्षर, अश्विन सब की पिटाई होती रही विकेट के पीछे बार-बार तुम्हारी कमी खलती रही। 
बहुत याद आई तुम्हारी, मन मैं ख्याल आता था माही के रहते खेल का पासा पलट जाता था।
थर्ड अंपायर की डिसिशन से पहले तुम्हारा निर्णय आ जाता था।
टीम कितने भी संकट में हो आखिर में वह बाजी पलट जाता था।
शुक्रिया 22 गज के बादशाह... मैं इंतजार करूंगा जब तुमसे तेज स्टंपिंग करने वाला कोई आएगा, 
मैं इंतजार करूंगा जब कोई आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाएगा।
3 ट्रॉफी उठाने वाला कोई आएगा, मैं इंतजार करूंगा बस इंतजार करूंगा...

फैंस बोले-  माही जैसा कोई नहीं
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हजारों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। फैंस इसपर ढ़ेर सारे कमेंट कर रहे हैं। कोई सैड इमोजी बनाकर लिख रहा है कि सही लाइनें लिखी। तो कोई कह रहा है कि मिस यू माही भाई। एक यूजर ने लिखा रियल हीरो भाई। एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाई रुला दिया यार।

बता दें कि 10 नवंबर को आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का लक्ष्य टीम इंग्लैंड को दिया। जिसे इंग्लैंड ने बड़ी आसानी से हासिल करते हुए महज 16 ओवरों में ही बिना विकेट गवाएं लक्ष्य को हासिल कर लिया और फाइनल में अपनी जगह बना ली। अब फाइनल मुकाबला 13 नवंबर 2022 को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से मैच के पहले-इंग्लैंड से मिली हार के बाद क्यूं निकले रोहित शर्मा के आंसू? फैंस ने भी किया रिएक्ट

इंडिया के शेर-सेमीफाइनल में ढेर: 10 विकेट से इंग्लैंड जीता, 10 छक्कों ने उड़ाई धज्जियां, हार के 10 डिफाल्टर्स

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड