ICC Test Rankings: बेस्ट ऑलराउंडर बने रवींद्र जडेजा, दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछा

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पहला स्थान मिला है। उन्होंने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को पीछे छोड़ दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ साउथैंप्टन में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) मैच खेला जा रहा है और दूसरी ओर भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए डबल खुशी का दिन है। एक तरफ उन्होंने मंगलवार को एक विकेट हासिल किया और बुधवार को उन्हें आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में पहला स्थान मिला है। 

इस खिलाड़ी को पीछे छोड़ा
आईसीसी की रैंकिंग में पिछले कुछ समय से नंबर वन पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर थे। लेकिन लगातार उनकी खराब परफॉरमेंस के चलते रविंद्र जडेजा को नंबर एक पर आने का मौका मिला है। बता दें कि हाल ही में होल्डर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 34 रन बनाकर 6 विकेट लिए थे। उनके इस खराब प्रदर्शन का फायदा रविंद्र जडेजा को हुआ और वह नंबर एक पर आ गए हैं। जडेजा इस लिस्ट में 386 रैकिंग के साथ पहले नंबर पर है। वहीं, होल्डर 384 रैंकिग के साथ दूसरे नंबर पर आ गए है। 

Latest Videos

टॉप 10 में भारत के 2 ऑलराउंडर
आईसीसी के ऑलराउंडर की रैंकिंग की बात की जाए उसमें साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटंन डी कॉक भी टॉप 10 में आ गए हैं। लिस्ट में 386 पॉइंट के साथ रविंद्र जडेजा पहले नंबर पर है। वहीं, जेसन होल्डर 384 रैंकिंग के साथ दूसरे नंबर पर, बेन स्टोक्स 377 रैंकिंग के साथ तीसरे नंबर और रविचंद्रन अश्विन 353 रैंकिंग के साथ चौथे नंबर पर है। इसके अलावा पांचवे नंबर पर 338 रैंकिंग के साथ शाकिब अल हसन छठे पर नंबर परकाइल जेमिसन, सातवें नंबर पर मिचेल स्टार्क, आठवें पर पैट कमिंस, नवें पर कोलिन डि ग्रैंडहोम और 10वें नंबर पर क्रिस वोक्स शामिल है।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट मैदान पर ही टॉवल लपेटे नजर आए हसीन जहां के पति मोहम्मद शमी, बुमराह भी भूले जर्सी पहनना

धोनी के बाद वायरल हुई जीवा और साक्षी की फोटो, इस तरह एक-दूसरे को गले लगाए देख रहीं वादियां

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य