अंडर 19 विश्व कप; पहली बार फाइनल में पहुंचा है बांग्लादेश, क्या पांचवीं बार भारत जीत पाएगा खिताब?

 गत चैम्पियन भारत पहली बार फाइनल में पहुंचे बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को अंडर 19 विश्व कप फाइनल में रिकार्ड पांचवीं बार खिताब जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा ।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2020 10:39 AM IST

पोटचेफ्स्ट्रूम. गत चैम्पियन भारत पहली बार फाइनल में पहुंचे बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को अंडर 19 विश्व कप फाइनल में रिकार्ड पांचवीं बार खिताब जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा ।

भारत की 2018 की विजेता टीम में पृथ्वी साव और शुभमान गिल थे जो सीनियर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे तो मौजूदा टीम में यशस्वी जयसवाल, स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी है जो इस टूर्नामेंट के बाद स्टार बन गए। फाइनल का नतीजा चाहे जो भी निकले, भारत ने अंडर 19 स्तर पर अपना दबदबा स्थापित कर दिया है।

Latest Videos

भारतीय टीम 2000 के बाद सातवां फाइनल खेलेगी

सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दस विकेट से हराने वाली भारतीय टीम 2000 के बाद सातवां फाइनल खेलेगी जब उसने पहला खिताब जीता था ।

उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारत ने 2012 में खिताब जीता

अंडर 19 स्तर पर सफलता सीनियर स्तर पर कामयाबी की गारंटी नहीं होती क्योंकि सभी खिलाड़ी जूनियर से सीनियर स्तर के बदलाव में लय कायम नहीं रख पाते। उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारत ने 2012 में खिताब जीता था लेकिन वह सीनियर स्तर पर चल नहीं सके ।

भारत ही ऐसी टीम है जिसने हर अंडर 19 विश्व कप में टीम उतारी

हालत यह है कि अब उत्तराखंड की रणजी टीम में भी वह अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं । दूसरी ओर साव और गिल ने सीनियर स्तर पर भी पहचान बनाई। भारत ही संभवत: ऐसी टीम है जिसने हर अंडर 19 विश्व कप में नई टीम उतारी है चूंकि यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है और बुनियादी ढांचा दुरूस्त है ।

अंडर 19 फील्डिंग कोच अभय शर्मा ने कहा

भारत के अंडर 19 फील्डिंग कोच अभय शर्मा ने कहा, "टीम की सफलता का सबसे बड़ा कारण है कि हम एक क्रिकेटर को एक ही विश्व कप खेलने देते हैं । दूसरी टीमों में ऐसे क्रिकेटर हैं जो पिछला विश्व कप भी खेले हैं ।"

विश्व कप से पहले दुनिया भर में खेले 30 मैच

भारतीय टीम ने विश्व कप से पहले दुनिया भर में 30 मैच खेले । दक्षिण अफ्रीका के हालात में ढलने के लिये श्रीलंका और मेजबान के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला भी खेली । फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा जो पिछली बार क्वार्टर फाइनल में हार गई थी ।

बांग्लादेश के कोच अकबर अली ने कहा था

प्रियम गर्ग की अगुवाई वाली टीम ने एशिया कप और इंग्लैंड में त्रिकोणीय श्रृंखला में उसे हराया था। शर्मा ने हालांकि कहा, " बांग्लादेश बहुत अच्छी टीम है । हम उसे हलके में नहीं लेंगे ।"

वहीं बांग्लादेश के कोच अकबर अली ने सेमीफाइनल के बाद कहा था, " हम अनावश्यक दबाव नहीं लेना चाहते । भारत के खिलाफ हमें तीनों विभागों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा । मैं अपने प्रशंसकों से कहूंगा कि हमारे लिये दुआ करते रहें।"

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election: Uchana Kalan में Dushyant Chautala की करारी हार, हैरान करने वाली है BJP की जीत
Haryana Election Result पर आया Rahul Gandhi का पहला रिएक्शन, बताया आगे का प्लान
हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
Haryana Election Result: हरियाणा में BJP को मिल गए 2 और विधायक, जानें काउंटिंग के बाद कैसे हुआ खेल
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi