Under 19 World Cup 2022: चोट के चलते वासु वत्स वर्ल्ड कप से बाहर, आराध्या यादव को मिली टीम में जगह

आईसीसी (ICC) ने आराध्या यादव (Aaradhya Yadav) को भारतीय क्रिकेट टीम में वासु वत्स (Vasu Vats) की जगह लेने की मंजूरी दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Councul) ने आराध्या यादव (Aaradhya Yadav) को भारतीय क्रिकेट टीम में वासु वत्स (Vasu Vats) की जगह लेने की मंजूरी दी है। वत्स को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है, जिससे वह आगे इस टूर्नार्मेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट को आईसीसी की इवेंट तकनीकी कमेटी ने शनिवार को मंजूरी दे दी है। 

आईसीसी ने शनिवार को एक बयान में यह भी कहा, "भारत का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वह खिलाड़ी फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन में है। उस खिलाड़ी के स्थान पर एक अन्य खिलाड़ी को खेलने की मंजूरी दी जाती है।" 

Latest Videos

यश के लौटने से टीम को मिलेगी मजबूती 

हालांकि, आईसीसी ने खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया। ऑलराउंडर निशांत सिंधु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद वे क्वार्टर फाइनल में नहीं खेल सकेंगे। नियमित कप्तान यश ढुल की अनुपस्थिति में सिंधु को दो लीग मैचों की कप्तानी सौंपी गई थी। अब तक उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने 14.25 की औसत और 2.75 की इकॉनमी रेट से चार विकेट लिए हैं। 

प्रतियोगिता में अगर कोई खिलाड़ी कोविड से संक्रमित पाया जाता है तो उसे सात दिन के लिए क्वारंटीन में रहना होगा। जिसका अर्थ यह है कि सिंधु सेमीफाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे। भारत शनिवार को बांग्लादेश को हरा देता है तो सेमिफाइनल में प्रवेश कर जाएगा। अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाता है तो दो फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। 

इन 5 खिलाड़ियों ने दी कोरोना को मात

इस बीच, कप्तान ढुल और उप-कप्तान शेख रशीद सहित कोविड-19 से संक्रमित पांच भारतीय क्रिकेटर ठीक हो गए हैं और बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के लिए उपलब्ध हैं। ढुल, रशीद, सिद्धार्थ यादव, आराध्या यादव और मानव पारख आयरलैंड के खेल से पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। भारत को प्लेइंग इलेवन तैयार करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा था।

इन पांच पूर्व कोविड संक्रमित खिलाड़ियों की उपलब्धता ने भारत की टीम को मजबूत किया है। ढुल और रशीद के आने से खासकर बल्लेबाजी में काफी फर्क पड़ेगा। सिद्धार्थ, आराध्या मानव भी अंतिम एकादश में चयन के लिए तैयार हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 

16 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ उसी की सरजमीं पर धमाका कर इस भारतीय ने रचा था इतिहास

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के जिम्बाब्वे दौरे को फिर लगा ग्रहण, ये बड़ी वजह आ रही है सामने

Beijing Winter Olympics के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts