बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में दो भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में रहीं कामयाब, ऑलराउंडर्स में केवल एक भारत से

वनडे में महिलाओं की टॉप 10 रैंकिंग में दो भारतीय खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं। दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान मिताली राज ने कब्जा जमा रखा है। उनके 735 रेटिंग अंक हैं। इसके बाद रैंकिंग में दूसरी भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना हैं जो आठवें नंबर पर काबिज है। उनके 666 रेटिंग अंक हैं। दोनों भारतीय खिलाड़ियों के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, पिछली बार भी दोनों इस नंबर पर थीं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) द्वारा मंगलवार को आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग्स (ICC Womens ODI Rankings) जारी की गई। महिलाओं की बल्लेबाजी में रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली (Alyssa Healy) पहले नंबर पर बरकरार हैं। उनके 749 रेटिंग अंक हैं। 

टॉप 10 में दो भारतीय 

Latest Videos

वनडे में महिलाओं की टॉप 10 रैंकिंग में दो भारतीय खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं। दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान मिताली राज ने कब्जा जमा रखा है। उनके 735 रेटिंग अंक हैं। इसके बाद रैंकिंग में दूसरी भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना हैं जो आठवें नंबर पर काबिज है। उनके 666 रेटिंग अंक हैं। दोनों भारतीय खिलाड़ियों के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, पिछली बार भी दोनों इस नंबर पर थीं। 

 

 

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने करोड़ों रुपयों को ठोकर मारकर आईपीएल से वापस लिया नाम, वजह जान उड़ जाएंगे होश

ऑलराउंडर्स में दीप्ति शर्मा टॉप-10 में अकेली भारतीय 

महिला वनडे ऑलराउंडर्स की सूची की बात करें तो यहां केवल एक भारतीय खिलाड़ी टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हो सकी है। सूची में दीप्ति शर्मा को पांचवां स्थान मिला है। उनके 309 रेटिंग अंक हैं। हालांकि ताज सूची में उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। पहले वे चौथे स्थान पर थीं। सूची में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पेरी हैं जिनके 438 रेटिंग अंक हैं। 

अमेलिया केर की लंबी छलांग 

न्यूजीलैंड की अमेलिया केर ने वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में लंबी छलाग मारी है। बल्लेबाजों के रैंकिंग चार्ट में वे पांच स्थानों की छलांग लगाकर 17वें नंबर पर पहुंच गई हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। चौथे वनडे में उन्होंने केवल 33 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए थे। इसके बाद पांचवें और अंतिम वनडे में केर ने 75 गेंदों में 68 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के बाद कारण ही न्यूजीलैंड टीम ने भारत को पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था। 

यह भी पढ़ें: New Zealand vs South Africa: न्यूजीलैंड का 90 साल का सपना फिर रह गया अधूरा, 17 सीरीज बाद भी हाथ खाली के खाली

भारत की हरमनप्रीत कौर को रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है और वे 20वें नंबर पर पहुंच गई हैं। उन्होंने पांचवें और अंतिम वनडे मैच में 66 गेंदों में 63 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की थी। उनकी पारी की बदौलत ही भारतीय टीम सीरीज में क्लीन स्वीप से बच गई थी। भारत ने पांचवें वनडे छह विकेट से जीत दर्ज की थी।

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी चार्ट में अपनी स्थिति में सुधार किया है। एक स्थान की बढ़त के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने चौथे और पांचवें वनडे में क्रमश: चार ओवरों में 1/49 और 10 ओवरों में 2/42 के आंकड़े के साथ वापसी की।

यह भी पढ़ें: 

इस क्रिकेटर को मिली जान से मारने के धमकी, दो देशों के क्रिकेट बोर्डों के फूले हाथ-पांव

Ukraine russia war: ओलंपिक चैंपियन ने छोड़े अपने बॉक्सिंग ग्लव्स और राइफल थाम निकला रूस से मुकाबला करने

महिला वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय टीम को लगा करारा झटका, स्मृति मंधाना की हालत स्थिर

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh