सार

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को न्यूजीलैंड के रंगियोरा में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में बल्लेबाजी करते हुए उनके बाएं कान और गर्दन के निचले हिस्से में चोट लगी। चोट लगने के बाद स्मृति को उपचार के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। चोट के बाद वे बल्लेबाजी करने में सक्षम नहीं थी जिसके चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। 

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Womens World Cup 2022) से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) तगड़ा झटका लगा है। अभ्यास मैच में सिर में चोट लगने के बाद टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की हालत अभी तक स्थिर है। 

स्मृति मंधाना को न्यूजीलैंड के रंगियोरा में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में बल्लेबाजी करते हुए उनके बाएं कान और गर्दन के निचले हिस्से में चोट लगी। चोट लगने के बाद स्मृति को उपचार के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। चोट के बाद वे बल्लेबाजी करने में सक्षम नहीं थी जिसके चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान, 4 साल से है टीम के साथ

बीसीसीआई ने स्मृति को लेकर एक बयान जारी कर कहा, "सुरक्षा एहतियात के तौर पर, उसे बाकी मैच के लिए आराम दिया गया है और फिलहाल वह निगरानी में है। वर्तमान में सलामी बल्लेबाजी की हालत स्थिर है।" 

बीसीसीआई ने अपने बयान में आगे, "मेडिकल टीम उसकी प्रगति की निगरानी करेगी और अगले मैच में उनके भाग लेने पर फैसला उसी के अनुसार लिया जाएगा।" भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को 2 रन से हरा दिया था। 

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस बार न्यूजीलैंड में होने जा रहा है। मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी। टीम 6 मार्च को बे ओवल, तोरंगा में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेलेगी। वर्ल्ड कप 50 ओवर का होगा और राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मट में खेला जाएगा। इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन न्यूजीलैंड में होगा। टूर्नामेंट का आयोजन 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच होगा। वर्ल्ड कप में कुल 31 मैच खेले जाएंगे और आठ टीमें इसमें भाग लेंगी। 

यह भी पढ़ें: 

PSL 7: टी 20 लीग जीतने वाला सबसे युवा कप्तान बना यह खिलाड़ी, स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा

IND vs SL: इस क्रिकेटर को लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी

हार्दिक पांड्या ने शुरू की इस टूर्नामेंट की तैयारी, जल्द ही पूरी टीम के साथ इस जगह लग सकता है प्रैक्टिस कैंप