विश्व कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद ICC Women's Rankings में क्या है भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति?

ICC Women's ODI Rankings: मिताली राज (Mithali Raj) की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम, विश्व कप 2022 में 7 में से 4 मुकाबलों में हार गई थी। अंतिम लीग मैच में टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। 

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड में आयोजित हो रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (ICC Women's Cricket World Cup 2022) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) अपना असर छोड़ने में कामयाब नहीं हो सकी है। टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी जगह नहीं सकी और लीग दौर में ही बाहर हो गई। प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव के कारण टीम को खासा नुकसान हुआ। आईसीसी ने मंगलवार को महिला वनडे रैंकिंग्स (Women's ODI Rankings) जारी की। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने याद कीं शेन वॉर्न से जुड़ी खास यादें, अंतिम मुलाकात का भी किया जिक्र

Latest Videos

टॉप 10 बल्लेबाजों में केवल दो भारतीय

महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों में भारत की दो ही खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब हो सकी है। भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) 2 स्थान के फायदे के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई हैं। मिताली के 686 रेटिंग प्वाइंट हैं। मिताली की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व कप में 7 में से 4 मुकाबलों में हार गई थी। अंतिम लीग मैच में टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। प्वाइंट टेबल में स्मृति मंधाना 669 प्वाइंट के साथ 10वें नंबर पर हैं। 

साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट पहले नंबर पर

साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। उन्हें 2 स्थानों का फायदा हुआ है और अब उनके रेंटिंग प्वाइंट 740 हो चुके हैं। इस विश्व कप में उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। वे अब तक 433 रन बना चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 726 प्वाइंट के साथ सूची में दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं। वहीं तीसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया की ही मेग लेनिंग 718 प्वाइंट के साथ काबिज है। टॉप 10 खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया की चार खिलाड़ी शामिल हैं। 

गेंदबाजी रैंकिंग में केवल एक भारतीय 

गेंदबाजी रैंकिंग में केवल एक भारतीय खिलाड़ी झूलन गोस्वामी टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। झूलन 663 प्वाइंट के साथ रैंकिंग में 5वें स्थान पर हैं। उन्हें विश्व कप में औसत प्रदर्शन के बावजूद दो स्थानों का फायदा हुआ है। वहीं ऑलराउंडर्स की सूची की बात करें तो भारत की दीप्ति शर्मा 7वें और झूलन गोस्वामी 10वें नंबर पर हैं। पिछली बार झूलन 9वें नंबर पर थीं। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 LSG vs GT: बड़े भाई ने छोटे का 'शिकार' कर पलटा मैच का पासा, आउट होने के बाद परिवार मायूस

IPL 2022 LSG vs GT: दीपक हुडा और आयुष बदोनी ने फेरा गुजरात की उम्मीदों पर पानी,डेब्यू मैच में ही कर दिया धमाका

IPL 2022: "अभी तक तो ये 'यादवों' का आईपीएल चल रहा है", जानें- वीरेंद्र सहवाग ने क्यों कहा ऐसा?

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो