ICC Women's ODI Rankings: वर्ल्ड रैकिंग में भारतीय महिला खिलाड़ियों का जलवा, मिताली राज तीसरे नंबर पर बरकरार

ICC Women's ODI Rankings: मंगलवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मिताली राज बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज है। उनसे आगे  लिजेल ली और एलिसा हीली हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी ने मंगलवार को वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग के आंकड़े जारी किए। जिसमें भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Women's ODI Rankings) में अपना नंबर 3 स्थान बरकरार रखा। 738 रेटिंग अंक रखने वाली दिग्गज क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली (761) और ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली (750) से पीछे हैं। आइए आपको बताते है, आईसीसी की रैकिंग में किन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है।

आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग मिताली राज के अलावा भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भी 710 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहीं। मंगलवार को जारी रैंकिंग में झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने गेंदबाजों की रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बनाए रखा। महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

Latest Videos

वहीं, पाकिस्तान की बाएं हाथ की स्पिनर नाशरा संधू ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल के प्रदर्शनों के बाद चार स्थान की बढ़त हासिल कर 17वां नंबर लिया है, जहां उन्होंने रविवार को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच में 2/24 का आंकड़ा दर्ज किया।

रैंकिंग में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने भी कमाल किया। फरगना होक और रुमाना अहमद तालिका में 25 वें और 29 वें स्थान पर पहुंच गई हैं। फरगना ने हाल ही में 45 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट से जीत दिलाने में मदद की। इस बीच रुमाना ने उस मैच में अर्धशतक लगाया था।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से शुरू होगा पहला टेस्ट मैच, टीम इंडिया के सामने होंगी ये चुनौतियां

IND vs NZ Test: भारत के लिए बुरी खबर, केएल राहुल चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर, सूर्यकुमार को मौका

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'