ICC Women's World Cup 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए Team India को हर हाल में दर्ज करनी होगी जीत

ICC Womens Cricket World Cup 2022: रविवार को सुपर संडे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) एक अहम मैच में साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa Women's Cricket Team) से भिड़ेगी। विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए भारत को अपने अंतिम लीग मैच में साउथ अफ्रीका को हर हाल में हराना होगा। 

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (ICC Womens Cricket World Cup 2022)  अपने निर्णायक दौर में पहुंच गया है। रविवार को सुपर संडे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) एक अहम मैच में साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa Women's Cricket Team) से भिड़ेगी। विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए भारत को अपने अंतिम लीग मैच में साउथ अफ्रीका को हर हाल में हराना होगा। 

भारतीय टीम 3 जीत और 3 हार के साथ अब तक 6 अंक ही बटोर सकी है। जबकि साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में पहुंचकर अपनी स्थिति मजबूत कर चुकी है। अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जगह पक्की करनी है तो उसे फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका के तिलिस्म को तोड़ना होगा। अगर टीम हार जाती है तो विश्व कप से बाहर हो जाएगी। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IPL 2022: 65 दिन में खेले जाएंगे 74 मैच, 6 टीमों की कमान इन नए प्लेयर्स के हाथ में, जानें और भी बहुत कुछ खास

भारत के लिए विश्व कप का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम एक मैच में अच्छा करती है तो दूसरी ही मैच में नीचे गिर जाती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 317 रन बनाकर, 144 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। अगले ही मैच में टीम इंग्लैंड के खिलाफ 134 रनों पर ही ढेर हो गई। नतीजा ये हुआ कि टीम को 4 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। 

लगातार विकेट खोना बड़ी समस्या 

विश्व कप में भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण खराब बल्लेबाजी रही है। लगातार विकेट खोना टीम के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। अहम मौकों पर टीम फिसल रही है। न तो सलामी बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत दे पा रहे हैं और न ही मध्यक्रम नियमित रन बना पा रहा है। केवल विंडीज के खिलाफ मैच को छोड़ दिया जाए तो बल्लेबाजों ने अपनी छाप वैसी नहीं छोड़ी है जिसके लिए टीम जानी जाती है। 

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस क्रिकेटर को किया निलंबित, इस संगीन आरोप के बाद लिया निर्णय

अनुभवी खिलाड़ियों को लेनी होगी जिम्मेदारी 

भारतीय टीम को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो टीम के सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी। कप्तान मिताली राज की खराब फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का सबसे बड़ा कारण बनी हुई है। वे पूरे टूर्नामेंट में केवल एक ही अर्धशतक जमा सकी हैं। वहीं हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना केवल एक मैच में शतक जमाकर ही संतुष्ट हो गई। शेफाली वर्मा अपने विकेट की अहमियत नहीं समझ पा रही हैं। गेंदबाजी में भी कमोबेश यही स्थिति है। झूलन गोस्वामी विरोधियों को परेशान करने में नाकाम साबित हो रही हैं। 

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रेकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव।

दक्षिण अफ्रीका की टीम : सुने लूस (कप्तान), क्लो ट्रायोन (उपकप्तान), अयाबोंगा खाका, लारा गुडाल, लौरा वोल्वार्ट, लिजेल ली, मरिजन कैप, मसाबाता क्लास, मिग्नॉन डू प्रीज, नोनकुलुलेको म्लाबा, शबनीम इस्माइल, सिनालो जाफ्ता, तजमिन ब्रिट्स , तृषा चेट्टी (विकेटकीपर) और तुमी सेखुखुने। 

यह भी पढ़ें: 

KKR vs CSK: बिना पैसे खर्च किए देखना है IPL 2022 का रोमांच, तो इस तरह करें मैच की लाइवस्ट्रीमिंग

जीवा से लेकर अगस्त्य तक IPL 2022 में धमाल मचाने को तैयार है ये 5 स्टार किड्स, इस खिलाड़ी की बेटी नहीं आएगी नजर

IPL 2022: क्या सच में आईपीएल पर मंडरा रहा है आतंकी हमले का खतरा? मुंबई पुलिस ने किया अहम खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts