शनिवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड कप का 10वां मैच खेला जा रहा है। जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए हैं।
करियर डेस्क: आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप 2022 (ICC Womens World Cup 2022) का शानदार आगाज हो चुका है और भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) इसमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। पहले मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद भले ही दूसरे मैच में उसे न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तीसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ (West Indies Women vs India Women) भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर दमखम से मैदान पर उतरी है। भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला वर्ल्ड कप 2022 का 10वां मुकाबला हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए हैं। इसमें हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़ा, तो वहीं कप्तान मिताली राज ने भी इतिहास रच दिया है। आइए आपको बताते हैं इन धाकड़ महिला खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के बारे में...
स्मृति मंधाना की 123 रनों की पारी
भारतीय महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हुए 119 बॉल में 123 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए और भारत को एक शानदार शुरुआत दी। ये उनके ODI करियर का 5वां शतक है। हालांकि, 42 ओवर की तीसरी गेंद पर स्मृति मंधाना को शमिलिया कॉनेल ने अपना शिकार बनाया।
हरमनप्रीत कौर का शानदार शतक
दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक और खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने भी इस मैच में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 107 बॉल पर 109 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए। ये उनके ODI करियर का चौथा शतक है। हालांकि, 48 ओवर की चौथी गेंद पर हरमनप्रीत कौर को आलिया एलेने ने आउट कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Ind Vs Sri Lanka 2nd Test: क्या विजयी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा?
कप्तान मिताली के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान मिताली राज ने मैदान पर उतरते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह महिला वनडे कप में सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। बता दें कि कप्तान के रूप में मिताली राज का यह 24वां वर्ल्ड कप मैच है। उन्होंने 2005 में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी। इस टूर्नामेंट में भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया था। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कप्तानी करने के मामले में मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 1997 से 2005 तक 23 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी।
भारत की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, किसिया नाइट, स्टेफनी टेलर (कप्तान), शेमेन कैंपबेल, चेडियन नेशन, चिनले हेनरी, आलिया एलेने, अनीसा मोहम्मद, शकीरा सेल्मन, शमिलिया कॉनेल, मिलान।
यह भी पढ़ें: मैच विनर पारी ने रवींद्र जडेजा को पहुंचाया ICC Rankings में टॉप पर, जानें विराट-रोहित की स्थिति
क्रिकेट के नियमों में किए गए ये अहम बदलाव, गेंदबाजों को होगी परेशानी