सार
क्रिकेट के नियमों में कुछ बड़े और अहम बदलाव किए गए हैं। क्रिकेट के नियमों का संचालन करने वाली संस्था मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) ने नए नियमों की लिस्ट जारी की है। नए नियम के मुताबिक अब गेंदबाज गेंद पर थूक नहीं लगा सकेंगे। ऐसा करने पर इसे नियमों के विरुद्ध माना जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के नियमों में कुछ बड़े और अहम बदलाव किए गए हैं। क्रिकेट के नियमों का संचालन करने वाली संस्था मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) ने नए नियमों की लिस्ट जारी की है। नए नियम के मुताबिक अब गेंदबाज गेंद पर थूक नहीं लगा सकेंगे। ऐसा करने पर इसे नियमों के विरुद्ध माना जाएगा। इतना ही नहीं इसे गेंद से छेड़छाड़ करना माना जाएगा।
कैच आउट होने पर ये नियम होगा लागू
अगर कोई बल्लेबाज आउट होता है तो उसके स्थान पर नया आने वाला बल्लेबाज अगली बॉल फेस करेगा। अगर कोई खिलाड़ी कैच आउट हो जाता था और कैच पकड़ने के दौरान दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को पिच पर क्रॉस कर लेते हैं तो आने वाला नया बल्लेबाज ही अगली बॉल खेलेगा। अब तक ऐसा होता था कि अगली गेंद नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज खेलता था।
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: गुजरात टाइटंस टीम में शामिल हो सकता है ये तूफानी बल्लेबाज, 69 मैचों में मार चुका है 113 छक्के
डैड बॉल को लेकर ये नया नियम
अगर किसी गेंद को फेंके जाने के दौरान मैच के बीच में किसी भी प्रकार की रुकावट पैदा होती है तो उस गेंद को डैड बॉल करार दिया जाएगा। फिर चाहे वह कोई इंसान हो या कोई जानवर। कई बार मैच के दौरान कई दर्शक सबका ध्यान खींचने के लिए अजीबो-गरीब हरकर करते हैं जिससे बल्लेबाज का ध्यान भंग होता है। ये सब मामले भी इसी नियम के तहत आएंगे।
मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब के कानून प्रबंधक फ्रेजर स्टीवर्ट ने नए नियमों को लेकर कहा, "क्रिकेट के नियमों के 2017 कोड के प्रकाशन के बाद से, खेल कई मायनों में बदल गया है। 2019 में प्रकाशित उस कोड का दूसरा सीजन ज्यादातर स्पष्ट है और मामूली संशोधन वाला था। अब 2022 कोड में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। उम्मीद है इससे क्रिकेट और भी प्रतीस्पर्धी बनेगा।"
पिछले सप्ताह मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब की मुख्य समिति की बैठक आयोजित हुई थी। उस बैठक में कई अहम नियमों पर चर्चा हुई थी। समिति के सभी सदस्यों ने नियमों पर अपनी सहमति जता दी, जिसके बाद इन नियमों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को भेज दिया। अब आईसीसी ने बिना किसी बदलाव के इन नियमों को हरी झंडी दिखा दी है। हालांकि नए नियम कब से लागू होंगे इस बारे में अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा गया है।
यह भी पढ़ें:
IPL 2022 Update: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ी राहत की खबर
IND vs SL: भारतीय दल में शामिल हुआ ये स्टार गेंदबाज, अब श्रीलंका की खैर नहीं