सार

दीपक चाहर वर्तमान में बैंगलोर में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में आठ सप्ताह के रिहेबिलिटेशन प्रोग्राम से गुजर रहे हैं। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल को लेकर तैयार शुरू कर दी है। टीम का कैंप सूरत में चल रहा है। उम्मीद है कि टीम का ये तेज गेंदबाज अगले कुछ हफ्तों में सूरत में टीम के साथ कैंप में जुड़ जाएगा। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super League) के लिए बड़ी राहत की खबर है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की फिटनेस को लेकर इस वक्त एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। जानकार सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि चाहर को अब सर्जरी की जरूरत नहीं है और वे जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। एक अनुमान के तौर पर कहा जा रहा है कि वे अप्रैल के मध्य तक टीम के लिए उपलब्ध होंगे। 

दीपक चाहर वर्तमान में बैंगलोर में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में आठ सप्ताह के रिहेबिलिटेशन प्रोग्राम से गुजर रहे हैं। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल को लेकर तैयार शुरू कर दी है। टीम का कैंप सूरत में चल रहा है। उम्मीद है कि टीम का ये तेज गेंदबाज अगले कुछ हफ्तों में सूरत में टीम के साथ कैंप में जुड़ जाएगा। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: गुजरात टाइटंस टीम में शामिल हो सकता है ये तूफानी बल्लेबाज, 69 मैचों में मार चुका है 113 छक्के

केकेआर के खिलाफ पहला मैच खेलेगी सीएसके 

फ्रेंचाइजी अपने इस तेज गेंदबाज की फिटनेस पर लगातार नजर रख रही है और साथ ही उसे जल्द से जल्द खेलने के लिए तैयार करना चाहती है। सीएसके को दीपक चाहर से काफी उम्मीद है, यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने नीलामी के दौरान इस खिलाड़ी पर मोटी रकम (14 करोड़ रुपए) खर्च की थी। सीएसके अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत 26 मार्च को केकेआर के खिलाफ मैच से करेगी। 

चाहर की फिटनेस सीएसके और टीम इंडिया दोनों के लिए अहम 

प्रारंभिक एमआरआई स्कैन के बाद यह सुझाव दिया गया था कि चाहर को सर्जरी करानी पड़ेगा। हालांकि अब ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। जिससे खुद चाहर और फ्रेंचाइजी ने राहत की सांस ली है। केवल सीएसके ही नहीं भारतीय टीम मैनेजमेंट भी इस तेज गेंदबाज की फिटनेस को लेकर काफी संजीदा है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर चाहर का रोल काफी अहम है। 

ऑपरेशन होता तो क्या हो सकता था नुकसान 

अगर ऐसी नौबत आ जाती कि दीपक चाहर का ऑपरेशन हुआ होता, तो उन्हें अधिक समय के लिए खेल से दूर होना पड़ता। ऐसे में उन्हें आईपीएल 2022 के पूरे सीजन से बाहर होना पड़ता। इसके अलावा टी 20 विश्व कप में खेलने की उनकी उम्मीदों पर भी पानी फेर जाता, जो टीम इंडिया और उनके लिए एक बहुत बड़ा झटका होता। 

यह भी पढ़ें: 

VIDEO: इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बीच मैदान में किया भांगड़ा, फैंस ने विराट का वीडियो पोस्ट कर ऐसे लिए मजे

IND vs SL: भारतीय दल में शामिल हुआ ये स्टार गेंदबाज, अब श्रीलंका की खैर नहीं

इस दिग्गज स्पिनर की जुबानी सुनिए शेन वॉर्न की गेंदबाजी में क्या थी खास बात