चाइनामैन कुलदीप यादव के पास सुनहरा मौका, इस रिकॉर्ड से सिर्फ चार कदम दूर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को शाम पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। ये मैच कुलदीप यादव के लिए खास रहने वाला है।  कुलदीप वनडे में 100 विकेट लेने से सिर्फ 4 कदम दूर हैं। 

पोर्ट ऑफ स्पेन. भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को शाम पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। ये मैच कुलदीप यादव के लिए खास रहने वाला है।  कुलदीप वनडे में 100 विकेट लेने से सिर्फ 4 कदम दूर हैं। 

2017 में किया था पदार्पण
कुलदीप ने साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण किया था।  उनके 53 वनडे मैचों में 96 विकेट हैं। वे 100 विकेट से सिर्फ चार कदम दूर हैं। अगर वे ऐसा करते हैं, तो मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए वनडे में सबसे तेज विकेट लेने वाले गेंदबाज हो जाएंगे। इससे पहले शमी ने 56 मैचों में 100 का आंकड़ा छुआ था। वहीं बुमराह ने 57 मैचों में 100 विकेट अपने नाम किये थे। अफगानिस्तान के दिग्गज बॉलर राशिद खान टॉप पर बने  हुए हैं। उन्होंने 44 मैचों में ये आंकड़ा छुआ था। 

Latest Videos

तीन मैचों की सीरीज में भारत आगे
वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं दूसरे मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को 59 रन से विजेता घोषित कर दिया था।    
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts