India vs West Indies: विराट कोहली की फॉर्म को लेकर किए सवाल पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा

Published : Feb 15, 2022, 07:12 PM ISTUpdated : Feb 15, 2022, 07:13 PM IST
India vs West Indies: विराट कोहली की फॉर्म को लेकर किए सवाल पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा

सार

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मंगलवार को विराट कोहली (Virat Kohli) के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर भड़क गए। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मंगलवार को विराट कोहली (Virat Kohli) के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर भड़क गए। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "अगर आप लोग थोड़ी देर चुप रह सकते हैं, तो मुझे लगता है कि वह ठीक हो जाएगा। हमें आपकी तरफ से बहुत ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है, तो सब कुछ ध्यान रखा जाएगा। वह किसी भी चीज़ से एक महान मानसिक स्थान पर है। मैं उसे देखता हूं। 

रोहित ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "वह एक दशक से अधिक समय से इस अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहा है। अगर किसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना समय बिताया है, तो वे जानते हैं कि दबाव की स्थिति, प्रकृति, सब कुछ कैसे संभालना है। यह सब आप लोगों (मीडिया) से शुरू होता है। अगर आप लोग इसे कुछ देर के लिए रख सकते हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा।" वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी 20 मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में रोहित पूरी तरह से विराट कोहली के समर्थन में दिखाई दिए। 

विराट की फॉर्म बढ़ा रही है चिंता 

विराट कोहली ने दो साल में शतक नहीं बनाया है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ वापस आया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली ने तीन पारियों में मात्र 26 रन बनाए। उन्होंने तीनों पारियों में क्रमशः 8, 18 और 0 का स्कोर किया।

वनडे के बाद अब टी 20 सीरीज खेलेगा भारत 

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 फरवरी से तीन टी 20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। हाल ही में भारत ने अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत को 3-0 से हराया था। भारत ने लगातार 11वीं बार द्वीपक्षीय सीरीज में विंडीज को हराया था, जो एक रिकॉर्ड है। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SL: बीसीसीआई ने श्रीलंका के भारत दौरे के कार्यक्रम में किया बदलाव, डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर भी अपडेट

IND vs WI: भारतीय कप्तान ने कहा, "IPL की नीलामी खत्म हो चुकी है अब देश के लिए खेलने पर ध्यान देना चाहिए"

आईसीसी ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 की पुरस्कार राशि में की भारी बढ़ोतरी

IPL Auction 2022: ऑक्शन के बाद अब क्या होंगे सभी दस फ्रेंचाइजियों के समीकरण, किसे मिल सकती है टीम की कमान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA: विशाखापट्टनम में विराट-कुलदीप के कपल डांस ने लूटी महफिल, सोशल मीडिया पर वीडियो Viral
IND vs SA 3rd ODI: क्विंटन डी कॉक ने जड़ा शतक, तोड़ डाला सनथ जयसूर्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड