IND vs WI ODI: राहुल की वापसी से टीम को मिलेगी मजबूती, इन्हें बैठना होगा बाहर, देखें- प्लेयिंग 11 और रिकॉर्ड्स

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 4:41 AM IST / Updated: Feb 09 2022, 10:19 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया (Team India) सीरीज में 1-0 से आगे है। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय एक बजे होगा। 

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम वनडे सीरीज का पहला मैच जीतकर बेहद उत्साहित है। जीत से ज्यादा मायने ये रखता है कि टीम के किस तरीके से मैच पर कब्जा जमाया। टीम इंडिया ने उस मैच को आसानी से अपनी झोली में डाल लिया था। चूंकि भारत को पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई, इसलिए मेजबान टीम के अपने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, उपकप्तान केएल राहुल की वापसी से किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ेगा। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IND vs WI: मेन इन ब्लू के लिए किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए उपलब्ध हूं: सूर्यकुमार यादव

ईशान-हुड्डा में से किसी एक को बैठना होगा बाहर 

केएल राहुल पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। वे पहले मैच में नहीं खेले थे लेकिन दूसरे मैच के लिए वे टीम के साथ जुड़ गए हैं। मैच की पूर्व संध्या पर उन्हें नेट्स में पसीना बहाते हुए देखा गया था। पहले एकदिवसीय मैच में रोहित के साथ ईशान किशन ने ओपनिंग की थी। वहीं दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव दोनों ने भी अंत मैदान पर टिके रहकर अपनी काबिलियत का बखूबी प्रदर्शन किया था। अगर केएल राहुल खेलते हैं, तो ईशान किशन और दीपक हुड्डा में किसी एक को बाहर बैठना होगा। 

विराट के शतक का इंतजार 

विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाज से ऐसे उच्च मानक तय कर दिए है कि अब साधारण पारी से उनके फैंस खुश नहीं होते। ऐसा नहीं है कि वे फॉर्म में नहीं हैं लेकिन शतक लगाए उन्हें दो साल से अधिक का समय हो गया है जिसके चलते शतक की चर्चा ज्यादा हो रही है। हालांकि वे एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और किसी भी वक्त शतक जमा सकते हैं। 

स्पिनर्स से फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद 

पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। खासकर स्पिनर्स ने, जिन्होंने कुल 7 विकेट लेकर कैरेबियंस की कमर तोड़कर रख दी थी। युजवेंद्र चहल ने न केवल अपने 100 वनडे विकेट पूरे किए, बल्कि चार विकेट लेकर अपनी उपयोगिता भी दर्शाई। वाशिंगटन सुंदर ने भी 3 विकेट लेकर काफी प्रभावशाली गेंदबाजी की थी। तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने रंग जमा दिया था। इसलिए गेंदबाजी विभाग में भी बदलाव की संभावना न के बराबर है। 

यह भी पढ़ें: 5 मिनट में बिक गए India vs Pakistan मैच के टिकट, इस बड़े टूर्नामेंट में फिर होंगे आमने-सामने

टी 20 की टीम बनकर रह गई है वेस्टइंडीज 

वेस्टइंडीज की टीम पर धीरे-धीरे टी 20 का टैग लगता जा रहा है। ये बात एक बार फिर से पुख्ता हो गई क्योंकि टीम भारत के खिलाफ पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। ऑलराउंडर जेसन होल्डर को छोड़ दिया जाए तो किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा जिसके बारे में चर्चा भी की जाए। कप्तान कीरोन पोलार्ड समेत कई बल्लेबाजों ने खराब शॉट का चयन किया। विंडीज को टी 20 के आवरण से बाहर निकलकर पहले तो पूरे ओवर खेलने का प्रयास करना होगा तभी टीम की असर छोड़ पाएगी।  

भारत-वेस्टइंडीज जब-जब हुए आमने-सामने: 

कुल मैच- 134

भारत जीता- 65
वेस्टइंडीज जीता- 63  
टाई/परिणाम नहीं- 6 

अहमदाबाद में टीम इंडिया का प्रदर्शन: 

कुल मैच- 16 

जीत- 8 
हार- 8 

रोचक जानकारी- 

-दोनों टीमों को अपने पिछले पांच में से चार में हार का सामना करना पड़ा है। 
-अपने आखिरी वनडे शतक के बाद से 19 मैचों में विराट कोहली का औसत 40.68 का है।
-मौजूदा विंडीज टीम में केवल शाई होप का औसत विराट से अधिक है। 
-चहल ने पिछले मैच में अपने 100 वनडे विकेट पूरे किए थे। 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में उनका औसत तीसरा (बुमराह पहले और शमी दूसरे) सर्वश्रेष्ठ है। स्पिनर्स में पहले नंबर पर हैं।   

दोनों संभावित टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय संभावित एकादश: 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा। 

विंडीज संभावित एकादश: 

ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और केमार रोच। 

यह भी पढ़ें: 

खेल का डर या 'डर का खेल': खराब प्रदर्शन के बाद इतना डर गए खिलाड़ी कि अब नहीं लौटना चाहते अपने देश

ICC Womens ODI Rankings: मिताली राज दूसरे नंबर पर बरकरार, स्मृति मंधाना को एक स्थान का फायदा

Praveen Kumar Sobti: राक्षसों का संहार करने वाले 'भीम' खेलों में भी थे उस्ताद, एशियन गेम्स में जीते थे गोल्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?