IND vs AUS 2nd ODI: 36 रन जीता भारत, हैट्रिक से चूके शमी, सीरीज 1-1 से बराबर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला गया। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2020 10:04 AM IST / Updated: Jan 17 2020, 09:57 PM IST

राजकोट. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला गया। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 341 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टारगेट को चेज नहीं कर पाई और 36 रन से यह मैच हार गई। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर का विकेट जल्दी गंवा दिया। इसके बाद फिंच भी 33 रन बनाकर आएट हुए। लाबुशेन और स्मिथ ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी आगे बढ़ाई, पर जडेजा की गेंद पर लाबुशेन के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की लय टूट गई। 

इसके बाद कैरी और स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को जीत की राह पर ले जाने की कोशिश की पर कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में कैरी और स्मिथ को आउट कर के मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया। इसके साथ ही कुलदीप वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में कुलदीप संयुक्त रूप से तीसरे स्पिनर हैं। कुलदीप ने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया। वॉर्न ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 60 मैच लिए थे। कुलदीप से भी पहले राशिद खान ने सिर्फ 44 मैचों में अपने 100 वनडे विकेट पूरे कर लिए थे। पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने भी सिर्फ 53 मैचों में यह कारनामा किया था।   

हैट्रिक से चूके शमी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले साल भी वर्ल्डकप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी। इस साल की शुरुआत में ही शमी के पास हैट्रिक लेने का मौका था, पर शमी ऐसा नहीं कर पाए। शमी ने पहले सटीक यॉर्कर के साथ एस्टन टर्नर को आउट किया और अगली ही गेंद पर पैट कमिंस को क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि अगली गेंद पर शमी स्टार्क का विकेट नहीं ले पाए और हैट्रिक लेने से चूक गए।

इससे पहले भारत के ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। इसके बाद रोहित शर्मा एडम जांपा की गेंद पर पगबाधा हो गए और अर्धशतक बनाने से चूक गए। शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली ने पारी को संभाला और बड़े स्कोर की नीव रखी। इसके बाद लोकेश राहुल ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत का स्कोर 340 तक पहुंचाया। 

सीरीज के पहले मैच में भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया कम स्कोर पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से यह मैच अपने नाम किया था। 

बेंगलुरू में होगा निर्णायक मैच 

सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रविवार को खेला जाएगा। सीरीज के पहले दो मैचों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है और तीसरा मैच जीतने वाली टीम ही सीरीज अपने नाम करेगी।   

टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नश लबुशाने, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।

 

Share this article
click me!