IND vs ENG : 482 के स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के 55 रन पर 3 विकेट गिरे, जीतने के लिए 429 रन चाहिए

Published : Feb 15, 2021, 09:41 AM ISTUpdated : Feb 15, 2021, 05:48 PM IST
IND vs ENG : 482 के स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के 55 रन पर 3 विकेट गिरे, जीतने के लिए 429 रन चाहिए

सार

भारत ने इंग्लैंड के सामने 482 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 55 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड को अभी भी जीतने के लिए 429 रन की जरूरत है। अगर इंग्लैंड इसे हासिल कर लेती है तो यह अब तक का सबसे ज्यादा रन चेज होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का पलड़ा अब भारी नजर आ रहा है। भारत ने इंग्लैंड के सामने 482 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 55 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड को अभी भी जीतने के लिए 429 रन की जरूरत है। अगर इंग्लैंड इसे हासिल कर लेती है तो यह अब तक का सबसे ज्यादा रन चेज होगा। इससे पहले वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में 418 रन का टारगेट चेज किया था। इंग्लैंड की ओर से डैन लॉरेंस और जो रूट नाबाद क्रीज पर हैं। जबकि अक्षर पटेल ने 2 विकेट और अश्विन ने एक विकेट लिया। 

भारत ने दूसरी पारी में बनाए 286 रन
भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड 134 रन पर सिमट गई थी। वहीं, भारत ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए। भारत की ओर से अश्विन ने शानदार शतक ठोका। उन्होंने 106 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली ने 62 रन की पारी खेली। मोहम्मद सिराज ने नाबाद 16 रन बनाए। जबकि रोहित शर्मा 26 और शुभमन गिल 14 रन बनाकर आउट हुए। 

दूसरे टेस्ट के हीरो हैं अश्विन
तीसरे दिन कप्तान कोहली का साथ देते हुए  रविचंद्रन अश्विन ने भारत की स्थिति को और मजबूत कर दिया। कोहली के आउट होने के बाद भी उन्होंने अपना शतक पूरा किया और टेस्ट क्रिकेट में अपनी 5वीं सेंचुरी लगाई। अश्विन ने 148 बॉलों पर 106 रन बनाएं, जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल है। इससे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लिश प्लेयर्स का खेलना मुश्किल कर दिया था। उन्होंने 43 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही वह भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर आगे निकल गए हैं। अश्विन के नाम भारत में 268 टेस्ट विकेट हो गए हैं, जबकि भज्जी ने 265 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हीं अनिल कुंबले हैं, जिनके नाम 350 विकेट हैं। 

विराट कोहली का 25वां पचास
भारतीय टीम के कप्तान हर बार मुश्किल घड़ी में ये साबित कर देते हैं, कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे कुशल बल्लेबाज और कैप्टन कहा जाता है। इस मैच में कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट का 25वां अर्ध शतक लगाया, जिसमें 7 चौके शामिल है। उन्होंने 149 बॉलों में 62 रन बनाएं, जिसमें 7 चौके शामिल है।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)
रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (c), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (WC), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक नीच, ऑली स्टोन।

भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (WC), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11
भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल