इतने भव्य स्टेडियम में खेला जाएगा इंडिया-इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच, मात्र इतनी कीमत पर जारी हुए 55 हजार टिकट

इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन यानी 14 फरवरी से तीसरे मैच के टिकट्स की बिक्री शुरू हो गई। दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच 24 फरवरी से खेला जाएगा। इसमें खेल प्रेमियों के बीच कोविड को लेकर जरुरी सुरक्षा नियमों का पालन करवाया जाएगा। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2021 7:19 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना की वजह से काफी लंबे समय तक क्रिकेट प्रेमियों को खेल का मजा लेने का मौका नहीं मिला। अब जाकर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच सीरीज के जरिये क्रिकेट प्रेमी फिर से स्टेडियम में मैच का आनंद उठा पा रहे हैं। 14 फरवरी से टीम के बीच में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के टिकट की बिक्री शुरू कर दी गई। ये मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके टिकट के दाम काफी कम रखे गए हैं। 

वैलेंटाइन डे से शुरू हुई बिक्री 
गुजरात क्रिकेट टीम के अधिकारियों ने मैच को लेकर ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार से इसकी बुकिंग शुरू होगी। इस मैदान में सीरीज के बचे हए दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। साथ ही इसमें 50 प्रतिशत दर्शकों को एंट्री की अनुमति दी जाएगी। इंग्लैंड की टीम के साथ चल रहे इस सीरीज में मोटेरा स्टेडियम में दो दस्त मैच के अलावा पांच ट्वेंटी ट्वेंटी मैच भी खेले जाएंगे। 

बेहद विशाल है स्टेडियम 
टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही ये स्टेडियम चर्चा में है। आखिर हो भी क्यों न? इस स्टेडियम में एक साथ एक लाख दस हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। गुजरात क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने कहा कि कोविड 19 के दौर में एक बार फिर दर्शक स्टेडियम में मैच देख पाएंगे। लेकिन उनसे पूरे सुरक्षा नियम मनवाए जाएंगे। 

इतनी है टिकट की कीमत 
गुजरात क्रिकेट संघ ने इस तीसरे टेस्ट मैच के लिए 55 हजार टिकट जारी किये हैं। जहां स्टेडियम की क्षमता 1 लाख 10 हजार दर्शकों की है, वहीं इसका आधा यानी 55 हजार टिकट सेल पर लगाया है। इन टिकट्स की कीमत तीन सौ से लेकर एक हजार रूपये तक रखी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 फरवरी को स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शिरकत करने की उम्मीद है।  
 

Share this article
click me!