Ind vs Eng 3rd ODI: हार्दिक के हरफनमौला खेल और पंत के नाबाद शतक से भारत का सीरीज फतह, इंग्लैंड की 2-1 से हार

Published : Jul 18, 2022, 12:55 AM IST
Ind vs Eng 3rd ODI: हार्दिक के हरफनमौला  खेल और पंत के नाबाद शतक से भारत का सीरीज फतह, इंग्लैंड की 2-1 से हार

सार

Ind vs Eng 3rd ODI भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में खेला गया। तीसरे मैच को पांच विकेट से जीतकर भारत ने इंग्लैंड की धरती पर इंग्लिश टीम को आठ साल बाद मात देकर सीरीज जीती है।

स्पोर्ट्स डेस्क: Ind vs Eng 3rd ODI भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में खेला गया। तीन मैचों वाले सीरीज के आखिरी मैच को भारत ने पांच विकेट से जीतकर 2-1 से सीरीज फतह कर ली। इंग्लैंड के घरेलू पिच पर इंग्लिश टीम को टीम इंडिया ने 8 साल के इंतजार के बाद हराकर सीरीज जीती है। हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन और ऋषभ पंत के शतक की बदौलत भारत ने जीत हासिल कर ली है। 

भारत ने गेंदबाजी चुनी, हार्दिक पांड्या का जादू चला

मैच से पहले टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवर में 259 रन बना कर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जोस बटलर और जैसन रॉय ने बनाए। ओपनर जैसन रॉय ने 31 गेंदों में 41 रन बनाए, जबकि कप्तान बटलर ने टीम के लिए 80 गेंदों में 60 रन जोड़े। बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। पांड्या ने जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और लिविंगस्टन जैसे बल्लेबाजों को आउट किया। पांड्या के अलावा यजुवेन्द्र चहल ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया। चहल ने क्रेग ओवर्टन, डेविड विली और रीस टोपली को आउट किया। 

भारत ने हासिल की आसान जीत

टारगेट का पीछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने कोई खास उत्साहजनक शुरूआत नहीं की। भारत का तीन विकेट महज 38 रन पर गिर चुके थे। चौथा विकेट 72 रन पर गिरा। शिखर धवन महज एक रन तो कप्तान रोहित शर्मा व पूर्व कप्तान विराट कोहली 17-17 रनों के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। सूर्य कुमार यादव ने भी उम्मीद तोड़ दी और 16 रन पर विकेट गंवा बैठे। लेकिन ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को न सिर्फ उबारा बल्कि मैच के साथ सीरीज भी जिताई। दोनों की जोड़ी ने 133 रनों की साझेदारी करते हुए जीत की उम्मीद बढ़ाई। लेकिन बेहद शानदार बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पांड्या 71 रन पर आउट हो गए। हार्दिक ने यह स्कोर महज 55 गेंदों में बनाए। उधर, दूसरी छोर पर ऋषभ पंत अंत तक जमे रहे। पंत ने 113 गेंदों पर शानदार 125 रन बनाकर टीम  को जीत दिला दी। पंत अंततक आउट नहीं हुए। भारत ने पांच विकेट से मैच जीत लिया। 

ये भी देखें : 

विराट कोहली की खराब फॉर्म देखकर पिघला पाकिस्तानी क्रिकेटर का दिल, किया इमोशनल ट्वीट

स्टाइल में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं पीवी सिंधु, कमाई के मामले में देती हैं इस टॉप क्रिकेटर को टक्कर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड