India vs England: इंग्लैंड की पहली पारी 290 रनों पर सिमटी, भारत की दूसरी पारी की शुरूआत, बनेें 43 रन

Published : Sep 03, 2021, 03:33 PM ISTUpdated : Sep 04, 2021, 12:20 AM IST
India vs England: इंग्लैंड की पहली पारी 290 रनों पर सिमटी, भारत की दूसरी पारी की शुरूआत, बनेें 43 रन

सार

IND vs ENG 4th Test Day 2: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल ग्राउंड में चौथा टेस्ट मैच  खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (Eng vs Ind) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। ये मैच लंदन के फेमस द ओवल ग्राउंड (the oval cricket ground) पर हो रहा है। आज मैच का दूसरा दिन था। मैदान पर इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। इंग्लैंड की पहली पारी दूसरे दिन ही 290 रनों पर सिमट गई। पहले दिन के खेल में भारत ने 191 रन बनाए थे। दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी की शुरूआत हुई। दूसरे दिन का स्टंप उखड़ने तक भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए थे। हालांकि, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंडियन टीम 56 रनों से पीछे थी। 

मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया है। भारतीय टीम 191 रनों पर सिमट गई। इसके बाद उतरी इंग्लैंड की टीम ने भी पहले दिन 53 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। आज मैच की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाड़ी क्रेग ओवरटन (1) और डेविड मालन (26) ने की।

पहला दिन
पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम में कप्तान विराट ने 50 रन और शार्दूल ठाकुर ने 57 रन बनाए हैं। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। इंग्लैंड के ओर से क्रिस वोक्स को 4 विकेट मिले हैं। वहीं, ओली रॉबिन्सन ने 3, जेम्स एंडरसन ने 1 और क्रेग ओवरटन ने 1 विकेट लिया। उधर, पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज रोरी बर्न्स 5 रनों पर, हसीब हमीद शून्य पर आउट हुए। वहीं, कप्तान जो रूट 21 रन बनाकर चलता हुए। पहले दिन भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट हासिल किया।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज  में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर चल रही है। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था। वहीं, दूसरे मैच में भारत ने जीत दर्ज की और तीसरा मैच इंग्लैंड ने 1 पारी और 76 रनों से जीत लिया था। 2 सितंबर से शुरु हुए चौथे टेस्ट मैच में दोनों टीमें जीत दर्ज कर बढ़त बनाना चाहती है।

भारतीय टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की टीम
रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।

ये भी पढ़ें- जब हसीन के इश्क में पागल थे Md Shami, इस तरह चीयर लीडर को बनाया था पत्नी, देखें फोटो

घुटने से बहता रहा खून, लेकिन फिर भी मैदान पर डटा रहा ये खिलाड़ी, फैंस ने किया जज्बे को सलाम

क्रिकेटर्स कर रहे फील्ड पर मेहनत, तो मैदान के बाहर ग्लैमर का तड़का लगा रही अनुष्का से लेकर संजना तक

PREV

Recommended Stories

क्या गंभीर के बदलावों ने बिगाड़ा बैलेंस? बैटिंग ऑर्डर की उथल-पुथल से टीम इंडिया परेशान
2025 में शादी के बंधन में बंधे ये 5 खिलाड़ी, एक की नहीं उठ पाई डोली