- Home
- Sports
- Cricket
- जब हसीन के इश्क में पागल थे Md Shami, इस तरह चीयर लीडर को बनाया था पत्नी, देखें फोटो
जब हसीन के इश्क में पागल थे Md Shami, इस तरह चीयर लीडर को बनाया था पत्नी, देखें फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शुक्रवार यानि 3 सितंबर 2021 को अपना 31वां जन्मदिन (Mohammed Shami Birthday) मना रहे हैं। इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम के साथ रहे शमी ने अपने करियर में कई बार टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट लिए थे। वह भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है। लेकिन ये खिलाड़ी अपने खेल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहा है। हसीन जहां और शमी का विवाद तो किसी से नहीं छुपा, लेकिन क्या आप जानते हैं, दोनों की लव स्टोरी कैसी शुरू हुई थी? तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको दिखाते है शमी की हसीन प्रेम कहानी, जो अधूरी रह गई....
- FB
- TW
- Linkdin
मोहम्मद शमी का जन्म 1990 में यूपी के अमरोहा में हुआ था। किसान परिवार में पैदा हुए शमी को प्यार से लोग सिम्मी कहते है। उनको बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। वो घर के आंगन में, छत पर और कब्रिस्तान की खाली जगह पर भी गेंदबाजी करते थे।
उन्होंने 2013 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। उसी साल अपने टेस्ट डेब्यू पर उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ 118 रन देकर 9 विकेट लिए थे। वह अबतक तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए 350 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। हालांकि, शमी अपनी पर्सनल लाइफ में कई बार सुर्खियों में रहे हैं।
उन्होंने पहले से शादीशुदा और 2 बच्चों की मां हसीन जहां (Hasin Jahan) से 2 जून 2014 को शादी की थी। वे 2012 में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की चीयर लीडर भी रह चुकी हैं।
आईपीएल 2012 के दौरान ही हसीन और शमी की मुलाकात हुई। उस वक्त हसीन जहां मॉडलिंग में अपना करियर बना रही थी जबकि मोहम्मद शमी टीम इंडिया में शामिल होने के लिए प्रयास कर रहे थे।
लगभग 2 साल तक दोनों ने एक-दूसरे के साथ रिलेशन रखा। इसके बाद 2014 में उन्होंने अपने घरवालों की रजामंदी से लव मैरिज शादी की। लेकिन इस शादी के लिए हसीन जहां को अपने मॉडलिंग करियर को छोड़ना पड़ा, क्योंकि शमी के पिता तौसिफ अहमद ने उन्हें मॉडलिंग छोड़ने के लिए कहा था।
बता दें कि हसीन हसीन जहां कोलकाता की रहने वाली हैं। उनका जन्म एक बंगाली मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता मोहम्मद हसन कोलकाता के मशहूर ट्रांसपोर्टर हैं। वहीं, उन्होंने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है।
हसीन ने 10वीं क्लास में पढ़ते हुए ही 2002 में परचुन की दुकान वाले शेख सैफुद्दीन से भागकर शादी की थी। शादी के बाद हसीन दो बेटियों की मां बनी, लेकिन पति से अनबन के चलते 2010 में उनका तलाक हो गया।
पहली शादी टूटने के बाद हसीन और शमी के बीच प्यार हुआ। हालांकि दोनों के बीच काफी एज गैप था। हसीन शमी से 13 साल बड़ी हैं। लेकिन कहते है ना प्यार उम्र नहीं देखता। दोनों ने भी एक-दूसरे के उम्र नहीं देखी और साथ रहने का फैसला किया।
हालांकि, 4 साल में ही उनकी शादी की नींव टूटने लगी। 2018 में शमी की पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा दिया। उनके इस आरोप के चलते बीसीआई ने उनके खेलने पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी थी। मोहम्मद शमी की पत्नी ने उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज कराए थे।
पिछले 3 सालों से हसीन जहां और मोहम्मद शमी एक-दूसरे से अलग रहे हैं। दोनों की एक बेटी भी है, जो इस समय अपनी मां के साथ रहती है। हसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और शमी भारतीय टीम में एक्टिव हैं।