India vs England: रोहित ने जड़ा इंग्लैंड में पहला शतक, पुजारा ने लगाई 31वीं फिफ्टी, इंडिया को 171 रनों की लीड

IND vs ENG 4th, Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल ग्राउंड में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का आंठवां शतक जड़ा. 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (Eng vs Ind) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरे भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा। टेस्  करियर में रोहित का ये 8वां शतक है। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की 31वीं फिफ्टी लगाई। रोहित 127 रन बनाकर आउट जबि पुजारा ने 61 रनों की पारी खेली। लोकेश राहुल 46 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान में 270 रन बना लिए थे। भारत की लीड 171 रनों की हो गई है। कप्तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।
 

 

Latest Videos

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज  में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर चल रही है। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था। वहीं, दूसरे मैच में भारत ने जीत दर्ज की और तीसरा मैच इंग्लैंड ने 1 पारी और 76 रनों से जीत लिया था।

पहला दिन
पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम में कप्तान विराट ने 50 रन और शार्दूल ठाकुर ने 57 रन बनाए हैं। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। इंग्लैंड के ओर से क्रिस वोक्स को 4 विकेट मिले हैं। वहीं, ओली रॉबिन्सन ने 3, जेम्स एंडरसन ने 1 और क्रेग ओवरटन ने 1 विकेट लिया। उधर, पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज रोरी बर्न्स 5 रनों पर, हसीब हमीद शून्य पर आउट हुए। वहीं, कप्तान जो रूट 21 रन बनाकर चलता हुए। पहले दिन भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट हासिल किया।

दूसरा दिन
दूसरे दिन मैदान पर इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। हालांकि पूरी टीम 290 रनों पर सिमट गई। इसके बाद भारत की दूसरी पारी की शुरूआत हुई। भारत की ओर से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा बुमराह और जडेजा ने 2-2 और शार्दुल और सिराज ने 1-1 विकेट लिया। दूसरे दिन का स्टंप उखड़ने तक भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए थे। हालांकि, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंडियन टीम 56 रनों से पीछे थी।

भारतीय टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की टीम
रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट मैदान पर ही केक काटकर इस खिलाड़ी ने मनाया अपना जन्मदिन, देखें वीडियो

KBC के सेट पर दादा ने खोली Virat Kohli की पोल, कहा- बिना शर्ट के ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट जा सकते हैं कप्तान

Instagram पर हुए 'विराट' के धुआंधार फैन्स; 150 मिलियन के साथ बने पहले एशियाई

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts