Ind Vs Eng CWG 2022: इंग्लैंड को हरा कर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, स्मृति मंधाना और स्नेह राणा ने दिलाई जीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। शनिवार को इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया।

Ind Vs Eng CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंच गई है। शनिवार को इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। ऐसे में अपने पहले ही प्रयास में टीम इंडिया ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। अब फाइनल में जीत मिली तो भारत को एक और गोल्ड मेडल मिलना तय है।

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारत की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों पर 61 रन की जोरदार पारी खेली। इसके जवाब में अंग्रेज टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की ओर से कप्तान नैट शिवर ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से स्नेह राणा ने 2 विकेट झटके। 

Latest Videos

बेहद रोमांचक रहा मुकाबला : 
भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। टीम इंडिया को आखिरी गेंद तक जीत का इंतजार करना पड़ा। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी। ऐसे में कप्तान ने स्नेह राणा को गेंद थमाई। आखिर ओवर में राणा ने 9 रन दिए और एक विकेट भी लिया। इसके साथ ही भारत ने यह मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना ली। 

भारत की ओर से इन्होंने की अच्छी बल्लेबाजी : 
भारत की ओपनिंग जोड़ी ने 47 बॉल में 76 रनों की साझेदारी की। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तेजी से टीम के लिए रन बटोरे। इसके बाद जेमिमा ने भी 31 गेंदों में 44 रनों की जबर्दस्त पारी खेली। आखिर में हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने टीम इंडिया के स्कोर में इजाफा किया और भारत 164 रन बनाने में कामयाब रहा। 

ये भी देखें : 

इन 9 PHOTOS में देखें भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले 9 रत्न कौन हैं

इस पहलवान ने 30 सेकेंड में दी पटखनी, इसने पाकिस्तानी रेसलर को चटाई धूल, 6 PHOTOS में देखें 6 विनिंग मोमेंट्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025