भारत-इंग्लैंड सीरीज पर COVID-19 का संकट: रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव, टीम के साथ नहीं करेंगे यात्रा


बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच बी अरुण, फील्डिंग कोच, फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटे को एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रखा है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2021 10:30 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथे मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। लेकिन इस बीच मैच में कोरोना का खतरा  मंडराने लगा है। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है। उनके साथ तीन स्टाफ मेंबर को भी आइसोलेशन में रखा गया है।

 

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच बी अरुण, फील्डिंग कोच, फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटे को एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रखा है। हालांकि, टीम के सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसलिए टेस्ट मैच को जारी रखने का फैसला लिया गया है। टीम के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट शनिवार शाम को हुआ था।

इसे भी पढ़ें- रोहित ने छक्का मार कर जड़ा विदेशी मैदान में पहला शतक, जानिए क्या-क्या बने रिकॉर्ड

रवि शास्त्री का आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ है और वे टीम होटल में रहेंगे और टीम इंडिया के साथ तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कि मेडिकल टीम से पुष्टि नहीं मिल जाती है। टीम इंडिया दल के शेष सदस्यों का शनिवार शाम और रविवार सुबह टेस्ट किया गया। सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई जिसके बाद ओवल में खेले जा रहे मैच को जारी रखने का फैसला किया गया। 

Share this article
click me!