इंग्लैंड बुलाए गए ये दो खिलाड़ी, गिल के बाद सुंदर और आवेश खान भी टेस्ट सीरीज से बाहर

सूर्य कुमार यादव औऱ पृथ्वी शॉ अभी श्रीलंका दौरे पर हैं। पहले टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार खेल दिखाते हुए फिफ्टी लगाई थी। दोनों ही खिलाड़ी फॉर्म में हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2021 8:30 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क.  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को बताया कि ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैड बुलाया है। ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर, बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आवेश खान चोट के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं।

अभी श्रीलंका दौरे में हैं सूर्यकुमार और पृथ्वी शॉ
सूर्य कुमार यादव औऱ पृथ्वी शॉ अभी श्रीलंका दौरे पर हैं। पहले टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार खेल दिखाते हुए फिफ्टी लगाई थी। दोनों ही खिलाड़ी फॉर्म में हैं।

इसे भी पढ़ें- मैच से पहले Hardik Pandya ने ये क्या कर दिया, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

4 अगस्त से शुरू होगी सीरीज
इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल, आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू होनी है।

क्यों बाहर हुए आवेश खान
वाशिंगटन सुंदर, काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान अपने दाहिने हाथ की बॉलिंग फिंगर में एक इंजेक्शन लगाया था। हालांकि, उनकी रिकवरी में उम्मीद से ज्यादा समय लगेगा और वह गेंदबाजी के लिए फिट नहीं हैं। वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान को प्रैक्टिस मैच के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी। इससे पहले ओपनर बल्लेबाल शुभमन गिल भी दौरे से बाहर हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- 19 सिंतबर से UAE में शुरू होगा IPL: 27 दिनों में होंगे 31 मैच, 7 डबल हेडर, यहां देखें पूरा शेड्यूल

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्होंने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बॉलिंग कोच बी अरुण, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमाना साहा और ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने भी आइसोलेशन पूरा कर लिया है।


इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव।

Share this article
click me!