IND vs NZ 1st Test Day 4: गेंदबाजों ने कराई मैच में न्यूजीलैंड की वापसी, भारतीय कप्तान और उपकप्तान दोनों आउट

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन कीवी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: कानपुर में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले सत्र की शुरुआत भारत के लिए बेहद खराब रही। भारत के कप्तान और उपकप्तान दोनों टीम को मझधार में छोड़कर जा चुके हैं। भारत ने दिन के पहले सत्र की खेल समाप्ति तक 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। पहली पारी के शतकवीर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 51 गेंदों में 18 रन बनाकर और आर. अश्विन (R. Ashwin) 35 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम इंडिया की न्यूजीलैंड की बढ़त 133 रनों की हो गई है। पहले सत्र में 27 ओवर में केवल 70 रन बने और भारत ने 4 विकेट खो दिए। पहली पारी के आधार पर भारत को 49 रनों की बढ़त मिली थी। भारत ने पहली पारी में 345 रन और न्यूजीलैंड ने 296 रन बनाए थे। 

Latest Videos

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की खराब फॉर्म ने उनका साथ इस मैच में भी नहीं छोड़ा और मैच शुरू होने के ठीक आधे घंटे बाद 10 बजे आउट होकर चलते बने। उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके जमाए। उन्हें जैमीसन ने विकेट की पीछे ब्लंडेल के हाथों कैच करवाकर आउट किया। वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। 15 गेंदों में 4 रन बनाने वाले रहाणे को एजाज पटेल (Azaz Patel) ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इससे पहले मयंक अग्रवाल 53 गेंदों में 17 रन बनाकर टीम साउदी का शिकार बने। मैच के पहले दिन शुभमन गिल (1 रन) के रूप में भारत को पहला झटका लगा था। 

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद पुजारा पर लटकी तलवार: 

पुजारा पिछले काफी समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। तब से लेकर अब तक 2 साल बीतने को हैं और 40 पारियां खेलने के बाद भी वे शतक नहीं लगा सके हैं। हालांकि इस दौरान वे 11 अर्धशतक जमा चुके हैं, लेकिन उनके जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज से ऐसे औसत प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती। 

भारत की ओर से नंबर 3 पर बिना शतक के लगातार पारियां: 

पारी - बल्लेबाज 

40 चेतेश्वर पुजारा (2019-21) 
39 अजीत वाडेकर (1968-74)
37 चेतेश्वर पुजारा (2013-16)
25 दिलीप वेंगसरकर (1979-82)

अंपायर ने बचाया लेकिन डीआरएस ने डुबोया: 

कहते हैं जब वक्त खराब हो तो हर चीज आपके खिलाफ जाती है। यही कुछ पुजारा के साथ भी देखने को मिला। भारतीय पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद पर जैमीसन ने पुजारा को विकेटकीपर ब्लंडेल के हाथों कैच कराया। कीवी टीम ने कैच आउट की अपील की लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया। इसके बाद कीवी टीम ने डीआरएस लिया। रिप्ले में पुजारा कैच आउट होते पकड़े गए और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। 

यह भी पढ़ें:

COVID-19: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच 2 वनडे मैच स्थगित

India vs South Africa: Omicron वैरिएंट के बीच अधर में लटका भारत को अफ्रीका दौरा ! BCCI को मंजूरी का इंतजार

IND vs NZ 1st Test Day 3: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के खास पल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts