IND vs NZ 1st Test Day 4: साइमन डोल ने काइल जैमिसन के प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात

Published : Nov 28, 2021, 04:32 PM ISTUpdated : Nov 28, 2021, 04:33 PM IST
IND vs NZ 1st Test Day 4: साइमन डोल ने काइल जैमिसन के प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात

सार

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल (Simon Dole) ने काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) को लेकर बड़ा बयान दिया है।   

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल (Simon Dole) ने काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) को लेकर कहा है, "मुझे पता है कि कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने गेंदबाजी में बहुत अच्छा काम किया था। लेकिन काइल गेंदबाजी में उछाल पैदा करते है जिससे क्रीज पर बल्लेबाजों को परेशानी होती है, उसके पास अच्छी स्विंग भी है। कुल मिलाकर, जेमीसन 21वीं सदी में वर्नोन फिलेंडर (दक्षिण अफ्रीका), रविचंद्रन अश्विन (भारत) और यासिर शाह (पाकिस्तान) के बाद चौथे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से आश्चर्यचकित कर दिया है।" 

साइमन डोल ने जैमिसन के टेस्ट क्रिकेटर के रूप में लंबे करियर की उम्मीद भी जताई है। डोल ने जैमिसन को लेकर कहा, "न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैमिसन के लिए यह अविश्वसनीय होगा जिसमें उन्होंने यह कारनामा सिर्फ नौ टेस्ट में पूरा कर दिखाया है। जैमिसन को आने वाली क्रिकेट सीरीज में भी ऐसा ही रोमांचक प्रदर्शन दिखाना होगा जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ अभी टेस्ट सीरीज में अपना प्रदर्शन दिखाया है।" 

उन्होंने कहा, "जैमिसन अपनी गति और उछाल के साथ न्यूजीलैंड टीम में अपनी गेंदबाजी से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डोल ने यह विश्वास करते हुए हस्ताक्षर किए है कि जैमिसन का और सर्वश्रेष्ठ होना अभी बाकी है। मुझे वास्तव में ऐसा लगता है कि अभी और कुछ आना बाकी है और वह बेहतर होगा, जो दुनिया भर के लोगों को आश्चर्यचकित करेगा।" 

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहे भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पहले टेस्ट मैच में कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। पहली पारी में उन्होंने भारत के 3 बल्लेबाजों को आउट किया तो दूसरी पारी में भी वे 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। वे न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट मैचों में सबसे तेज 50 विकेट (9 टेस्ट) लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस मैच में पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बॉन्ड ने 2001 में सिर्फ 12 टेस्ट मैचों में इस मुकाम तक पहुंचे थे। पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ 1st Test Day 4: डेब्यू मैच में शतक और अर्धशतक जमाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनें श्रेयस अय्यर

IND vs NZ 1st Test Day 4: गेंदबाजों ने कराई मैच में न्यूजीलैंड की वापसी, भारतीय कप्तान और उपकप्तान दोनों आउट

COVID-19: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच 2 वनडे मैच स्थगित

PREV

Recommended Stories

शराब की कंपनी से फैशन ब्रांड तक ऐसे करोड़ की कमाई करते हैं युवराज सिंह
IPL 2026 ऑक्शन में उतरेंगे ये 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी