IND vs NZ: टीम इंडिया ने दर्ज की भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, जानें- 5 सबसे बड़ी जीतों का रिकॉर्ड

मुंबई में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच में भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 372 रनों के विशाल अंतर से हराकर इतिहास रच दिया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया (Team India) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) को मुंबई में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच में 372 रनों के विशाल अंतर से हराकर इतिहास रच दिया है। ये भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत की टेस्ट मैचों में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 337 रनों की थी जो उसने 3 दिसंबर, 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में दर्ज की थी। टेस्ट क्रिकेट में भारत ने तीसरी बड़ी जीत 321 रनों से न्यूजीलैंड के खिलाफ ही मोहाली में साल 2016 में दर्ज की थी। घरेलू मैदान पर यह भारत की लगातार 14वीं सीरीज जीत रही।  

टेस्ट मैचों में रनों के लिहाज से भारत की 5 सबसे बड़ी जीत: 

Latest Videos

372 रन खिलाफ न्यूजीलैंड, मुंबई 2021
337 रन खिलाफ साउथ अफ्रीका, 2015
321 रन खिलाफ न्यूजीलैंड, इंदौर 2016 
320 रन खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2008 
318 रन खिलाफ वेस्टइंडीज, नोर्थ साउंड, 2019 

भारत ने न्यूजीलैंड के दिया था 540 रनों का विशाल लक्ष्य: 

भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 62 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 276/7 पर घोषित की थी। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 56.3 ओवर में 167 रनों पर ही ढेर हो गई। 

मैच शुरू होते ही जयंत ने दिखाया जलवा: 

इससे पूर्व न्यूजीलैंड टीम ने मैच के चौथे दिन 140/5 रन से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर कीवी टीम की ओर से हैनरी निकोल्स 36 रन और रचिन रवींद्र 2 रन बनाकर नाबाद रहे थे। दिन के पहले सत्र में न्यूजीलैंड का स्कोर 165 रन ही हुआ था कि कीवी टीम को काइल जैमिसन (शून्य) और टीम साउदी (शून्य) के रूप में एक ही ओवर में दो झटके और लग गए। कीवी पारी के 54वें ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर जयंत ने विकेट लेकर विरोधियों को हार की तरफ धकेल दिया। चौथे दिन भारत की ओर से शुरुआत तीनों विकेट जयंत यादव के खाते में गए। कीवी टीम के खाते में दो रन ही जुड़े थे कि जयंत ने विलियम समरविल (1 रन) को आउट कर पारी का अपना चौथा शिकार बनाया। इसी स्कोर पर अश्विन ने तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज हैनरी निकोल्स (44 रन) को आउट कर न्यूजीलैंड पारी को समेट दिया। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ 2nd Test: भारत ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रन से हराकर मैच जीता, सीरीज 1-0 से नाम की

Happy Birthday Team India: 6 दिसंबर को आता है टीम इंडिया के इन 5 सितारों का जन्मदिन

IND vs NZ 2nd Test: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के यादगार पल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह