- Home
- Sports
- Cricket
- Happy Birthday Team India: 6 दिसंबर को आता है टीम इंडिया के इन 5 सितारों का जन्मदिन
Happy Birthday Team India: 6 दिसंबर को आता है टीम इंडिया के इन 5 सितारों का जन्मदिन
- FB
- TW
- Linkdin
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer):
श्रेयस अय्यर का नाम कौन नहीं जानता। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में कानपुर में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अय्यर ने धमाकेदार डेब्यू किया था। महान सुनील गावस्कर के हाथों टेस्ट कैप हासिल कर डेब्यू करने वाले अय्यर ने पहले ही मैच में शतक जमाकर शानदार आगाज किया। सोमवार को वे 27 साल के हो गए हैं। वे धीरे-धीरे मध्यक्रम में भारतीय टीम के मजबूत स्तम्भ बनते जा रहे हैं। अय्यर ने अब तक 22 वनडे 32 टी20 मैच खेले हैं।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah):
वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय तेज गेंदबाजी की नई परिभाषा लिखने वाले जसप्रीत बुमराह का जन्मदिन भी 6 दिसंबर को ही आता है। वर्तमान में विश्व के दिग्गज से दिग्गज बल्लेबाज उनका सामना करने से डरते हैं। बुमराह ने विदेशी पिचों पर कई बार दमदार प्रदर्शन किया है जिसकी बदौलत टीम इंडिया घर के बाहर यादगार जीत दर्ज करने में कामयाब रही। बुमराह भारत की ओर से अब तक 24 टेस्ट मैच, 67 वनडे मैच और 55 टी20 मैच खेल चुके हैं।
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja):
'सर जडेजा' के नाम से मशहूर रवींद्र जडेजा वर्तमान समय में टीम इंडिया के हर फॉर्मेट के सबसे उपयोगी खिलाड़ी हैं। 33 साल की उम्र में भी वे गेंद व बल्ले से जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। फील्डिंग में भी उनकी चुस्ती का कोई जवाब नहीं है। वे भारत की ओर से अब तक 57 टेस्ट मैच, 168 वनडे मैच और 55 टी20 मैच खेल चुके हैं।
करुण नायर (Karun Nair):
करुण नायर को शायद क्रिकेट का सबसे दुर्भाग्यशाली क्रिकेटर कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने का जोरदार रिकॉर्ड है। भारत की ओर से केवल वीरेंद्र सहवाग ही ये कारनामा कर सके हैं। इस उपलब्धि के बाद भी उन्हें भुला दिया गया है। पिछले 5 साल से वे टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने भारत की ओर से 6 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच ही खेल पाए।
आरपी सिंह (RP Singh):
स्विंग के सरताज आरपी सिंह का जन्मदिन भी 6 दिसंबर को ही आता है। उत्तर प्रदेश के इस मध्यम गति के गेंदबाज ने भारतीय गेंदबाजी को नई दिशा दी। अपनी स्किल के दम पर उन्होंने भारत को कई यादगार मैच में जीत दिलाई। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने दमदार प्रदर्शन कर खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था। वे भारत की ओर से 14 टेस्ट मैच, 58 वनडे और 10 टी20 मैच खेलने में कामयाब रहे।