IND vs NZ: कीवी स्पिनर एजाज पटेल का बड़ा खुलासा, "मैं एक तेज गेंदबाज बनना चाहता था"

कीवी स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने भारतीय स्पिनर आर. अश्विन (R. Ashwin) द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, "मैं निश्चित रूप से एक सीमर बनना चाहता था, अब भी कभी-कभी मेरी इच्छा होती है।" 

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2021 12:54 PM IST / Updated: Dec 06 2021, 06:25 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई (BCCI) ने वानखेड़े स्टेडियम में मैच के बाद बातचीत करते हुए दो स्पिनरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में भारत के आर. अश्विन (R. Ashwin) भारतीय मूल कीवी स्पिन एजाज पटेल (Ajaz Patel) का इंटरव्यू लेते दिखाई दे रहे हैं। इस इंटरव्यू में एजाज ने कई अहम बातों का खुलासा किया। एजाज ने कहा, "वानखेड़े में खेलने का सपना देखा और यहां आने और ऐसा कुछ करने में सक्षम होना बहुत खास है।" 

 

Latest Videos

 

अश्विन ने बाएं हाथ के स्पिनर की प्रशंसा करते हुए कहा, "नियति ने भी उनकी उपलब्धि में अपनी भूमिका निभाई।" 

वैसे बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि एजाज ने एक तेज गेंदबाज के रूप में शुरुआत की थी। इसी पर अश्विन से उनसे रोचक सवाल पूछा, "क्या आप अब भी चाहते हैं कभी-कभी कुछ सीम गेंदबाजी कर सकें।" 

एजाज ने इस सवाल का जवाब बड़े ही रोचक अंदाज में दिया। उन्होंने कहा, "आप मुझे अपने बगल में खड़े देखते हैं, मेरे पास वास्तव में एक तेज गेंदबाज बनने के लिए ऊंचाई नहीं है। मैंने लगभग 10 साल पहले स्पिन किया था और तब से यह एक विशेष यात्रा रही है। न्यूजीलैंड में, मैं निश्चित रूप से एक सीमर बनना चाहता था, अब भी कभी-कभी मेरी इच्छा होती है। मैं जहां हूं वहां का बहुत आभारी हूं।" 

टीम इंडिया ने एजाज को भेंट की जर्सी: 

सोमवार को मैच के बाद एजाज पटेल को उनकी उपलब्धि पर भारतीय टीम ने सभी खिलाड़ियों द्वारा किए गए हस्ताक्षर वाली जर्सी भेंट की। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पटेल को जर्सी भेंट की। एजाज टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के जिम लेकर (1956) और भारत के अनिल कुंबले (1999) के बाद एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। 

भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत: 

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को मुंबई में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच में 372 रनों के विशाल अंतर से हराकर इतिहास रचा। ये भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले भारत की टेस्ट मैचों में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 337 रनों की थी जो उसने 3 दिसंबर, 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में दर्ज की थी। भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की पिछले आठ मैचों में ये 7वीं जीत रही। बतौर टेस्ट कप्तान कोहली की ये 39वीं जीत रही। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में बतौर कप्तान कोहली की ये लगातार चौथी जीत रही। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ: 10 विकेट लेकर छा गए एजाज, 10 बार शून्य पर आउट हुए विराट...इन रिकॉर्ड्स के लिए याद रखी जाएगी सीरीज

IND vs NZ: टीम इंडिया ने दर्ज की भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, जानें- 5 सबसे बड़ी जीतों का रिकॉर्ड

IND vs NZ: भारतीय सरजमीं पर अश्विन ने बनाया ने शानदार रिकॉर्ड, अब बस कुंबले से पीछे, देखें- Record List

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों