IND vs NZ Test: भारत की जीत की राह में 'रोड़ा' बने इस खिलाड़ी का नाम बना है सचिन-राहुल के नामों से मिलकर

भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट में जीत की राह में रोड़ा बने रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) का नाम सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम से मिलकर बना है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कानपुर में ड्रॉ रहा है। इस मैच में भारतीय टीम जीत के एकदम करीब पहुंच गई थी लेकिन एक भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी ने भारत के मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस खिलाड़ी का नाम है रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra)। रचिन ने मैच के अंतिम दिन टिकाऊ पारी खेलकर कीवी टीम की हार टाल दी। रचिन रवींद्र ने मैच के अंत समय में धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को अंत तक छकाया। रवींद्र ने रन तो केवल 18 बनाए लेकिन 91 गेंदों का सामना करना करते हुए भारत के हाथ से जीत छीन ली। अंत में अजाज पटेल 2 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया। 

Latest Videos

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम से मिलकर बना रचिन: 

रचिन के पिता रवि कृष्णमूर्ति भारतीय क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बहुत बड़े फैन थे। उन्होंने इन्हीं दोनों के नाम पर अपने बेटे का नाम रचिन रखा था। राहुल के नाम से Ra और सचिन के नाम से Chin को मिलाकर बन गया रचिन (Rachin)। रचिन के पिता न्यूजीलैंड में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहे हैं। वे 90 के दशक में न्यूजीलैंड बस गए थे। रचिन का जन्म भी न्यूजीलैंड में ही हुआ था। इतना ही नहीं रचिन के पिता ने न्यूजीलैंड में एक क्रिकेट क्लब की भी स्थापना की थी। 

रचिन रवींद्र का क्रिकेट करियर: 

रचिन रवींद्र का जन्म 18 नवंबर, 1999 को न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में हुआ था। रचिन अभी तक 6 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 54 रन बनाए हैं और 6 विकेट हासिल किए हैं। वे अभी तक 12 लिस्ट ए मैचों में 316 रन बना चुके हैं और 8 विकेट भी ले चुके हैं। इसके अलावा 28 प्रथम श्रेणी मैचों रचिन ने 38.90 की औसत से 1595 रन बनाए हैं। वे 3 शतक और 10 अर्धशतक जमा चुके हैं। इतना ही नहीं गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए उन्होंने 25 विकेट भी लिए हैं। रचिन न्यूजीलैंड की ओर से दो अंडर 19 वर्ल्ड कप (2016 और 2018) में भी भाग ले चुके हैं। रचिन रवींद्र वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में भी न्यूजीलैंड दल में शामिल थे, हालांकि उन्हें एकादश में जगह नहीं मिली थी। 

रवींद्र जडेजा और रचिन जडेजा का जर्सी नंबर 8: 

इसे एक संयोग ही कहा जाएगा की भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और कीवी ऑलराउंडर रचिन जडेजा की जर्सी का नंबर एक ही है। दोनों ही 8 नंबर की जर्सी पहनते हैं। टीम में दोनों की भूमिका भी एक सी है। दोनों ही गेंद और बल्ले से टीम के लिए योगदान देते हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में 'समय' से हारा भारत, अंत समय तक अटकी रही फैंस और खिलाड़ियों की धड़कन

IND vs NZ 1st Test Day 5: टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बनें रविचंद्रन अश्विन

Apartheid in Cricket: रंगभेद को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने किया अहम खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश