IND vs NZ: लगातार दूसरे मैच में सुपर ओवर में जीता भारत, पिछले मैच में रोहित तो आज कोहली ने किया कमाल

Published : Jan 31, 2020, 04:44 PM IST
IND vs NZ: लगातार दूसरे मैच में सुपर ओवर में जीता भारत, पिछले मैच में रोहित तो आज कोहली ने किया कमाल

सार

भारत ओर न्यूजीलैंड के बीच T-20 सीरीज में लगातार दूसरे मैच में सुपर ओर खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 165 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 166 रनों का ल्क्ष्य दिया। कीवी टीम इस मैच में भी भारत के बराबर ही रन बना पाई और मैच टाई हो गया।

वेलिंगटन. भारत ओर न्यूजीलैंड के बीच T-20 सीरीज में लगातार दूसरे मैच में सुपर ओर खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 165 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 166 रनों का ल्क्ष्य दिया। कीवी टीम इस मैच में भी भारत के बराबर ही रन बना पाई और मैच टाई हो गया। भारत के लिए मनीष पांडे ने अर्धशतक लगाया, जबकि न्यूजीलैंड के लिए टिम सेफर्ट और मुनरो ने फिफ्टी लगाई।   

टिम सेफर्ट और मुनरों बल्लेबाजी के लिए आए।

गेंदबाज- बुमराह 

पहली गेंद- सेफर्ट ने 2 रन लिए ।

दूसरी गेंद - सेफर्ट ने चौका लगाया। 

तीसरी गेंद- सेफर्ट ने 2 रन लिए। 

चौथी गेंद- सुंदर ने कैच पकड़ा, सेफर्ट का विकेट गिरा। 

पांचवी गेंद- मुनरो ने चौका लगाया। 

छठवीं गेंद- मुनरो ने फाइन लेग में शॉट खेला गेंद सीधे फील्डर के पास कोई रन नहीं मिला। भारत को 14 रनों का लक्ष्य मिला। 

विराट और राहुल बल्लेबाजी के लिए आए

गेंदबाज- टीम साउदी 

पहली गेंद- राहुल ने शानदार छक्का लगाया। 

दूसरी गेंद - राहुल ने चौका लगाया। 

तीसरी गेंद- राहुल ने पुल शॉट खेला, पर कैच आउट हो गए। 

चौथी गेंद- कोहली ने गेंद को टैप किया और 2 रन लिए। 

पांचवी गेंद- रोहली ने चौका लगाया, भारत ने मैच जीतकर 4-0 से सीरीज में बढ़त बना ली।

PREV

Recommended Stories

2025 बना संन्यास का साल: इन 8 स्टार खिलाड़ियों ने लिया रिटायरमेंट
IPL Mini Auction 2026: किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए पूरा प्लान