Anushka Sharma संग इस तरह छुट्टियां इंजॉय कर रहे कप्तान Virat Kohli, शेयर की बेहद प्यारी तस्वीर

Published : Nov 21, 2021, 11:24 AM ISTUpdated : Nov 21, 2021, 12:00 PM IST
Anushka Sharma संग इस तरह छुट्टियां इंजॉय कर रहे कप्तान Virat Kohli, शेयर की बेहद प्यारी तस्वीर

सार

विराट कोहली ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के प्रति प्यार का इजहार किया और एक प्यारी सी फोटो शेयर की।

स्पोर्ट्स डेस्क : टी 20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 WC 2021) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय रेस्ट मोड पर चल रहे हैं और मुंबई में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। रविवार सुबह उन्होंने मॉर्निंग सेल्फी के साथ अपने दिन की शुरुआत की और वाइफ अनुष्का (Anushka Sharma) के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर कर फैंस को अपडेट किया। बता दें कि विराट कोहली ने पिछले महीने ही टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था और वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से भी ब्रेक लिया है। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस से जुड़े है। आइए आपको भी दिखाते हैं विराट कोहली और अनुष्का (virushka) की प्यारी सी फोटो...

अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली ने रविवार सुबह एक फोटो शेयर की जिसमें अनुष्का और विराट वाइट कलर की टी-शर्ट पहन एक दूसरे के साथ फोटो क्लिक करा रहे हैं। अनुष्का बेहद ही प्यारा सा मुंह बनाकर क्यूट पोज दे रही है, तो वहीं विराट वियर्डस सा लुक दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा 'माय रॉक'। 1 घंटे में ही विरुष्का कि यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और 28 लाख से ज्यादा लोग अब तक इसे लाइक कर चुके हैं।

विराट कोहली की हालिया सोशल मीडिया एक्टिविटीज के बारे में बात की जाए तो उन्होंने आरसीबी के स्टार प्लेयर और अपने बेहद करीबी दोस्त एबी डिविलियर्स के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। 19 नवंबर को यह पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि 'आपने आरसीबी को सब कुछ दिया है और मैं इसे अपने दिल में जानता हूं। इस फ्रेंचाइजी और मेरे लिए आपके क्या मायने हैं, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। चिन्नास्वामी स्टेडियम आपके लिए जयकार करने से चूक जाएगा और मैं आपके साथ खेलने से चूक जाऊंगा मेरे भाई। मैं तुमसे प्यार करता हूं और हमेशा तुम्हारा नंबर 1 फैन रहूंगा।'

बता दें कि विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेट में वापसी करेंगे, जो 3 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा। T20I सीरीज के साथ, कोहली को पहले टेस्ट के लिए भी आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: क्या इस बार सीएसके के लिए नहीं खेलेंगे MS Dhoni? कहा- अभी सोचा नहीं, काफी वक्त है...

IND vs NZ 3rd T20I: कीवियों का सूपड़ा साफ करने उतरेगी रोहित की सेना, टॉस में जीत होगी काफी अहम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

India vs South Africa 1st T20i: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?
अभिषेक शर्मा जैसा कोई नहीं... दुनियाभर के बल्लेबाजों को पछाड़ बने हैं नंबर-1