IND vs RSA: रांची टेस्ट की तीसरा दिन रहा अनलकी, चोटिल हुए दो स्टार खिलाड़ी

भारत की पहली पसंद के टेस्ट विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान चोटिल हो गये जिसके कारण तीसरे दिन के अंतिम घंटे में ऋषभ पंत को विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभानी पड़ी।

रांची. भारत की पहली पसंद के टेस्ट विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान चोटिल हो गये जिसके कारण तीसरे दिन के अंतिम घंटे में ऋषभ पंत को विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभानी पड़ी। पुणे में दूसरे टेस्ट में अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग से सभी का ध्यान खींचने वाले साहा के बायें हाथ के अंगूठे में चोट लगी है। वह पारी के 27वें ओवर में आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर चोटिल हो गये। इससे पहले साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज डीन एल्गर भी बाउंसर लगने के कारण मैदान के बाहर चले गए उनकी जगह डी ब्रून बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं।  

चोट के चलते पहले भी हुए थे बाहर 
बंगाल के इस विकेटकीपर का चोटों से पुराना नाता रहा है। कंधे की चोट और फिर आपरेशन के कारण वह 20 महीने तक राष्ट्रीय टीम से बाहर रहे थे। जार्ज लिंडे ने अश्विन की गेंद को कट करने की कोशिश की लेकिन वह चूक गये और साहा के बायें अंगूठे में जाकर लगी। इस वजह से साहा को फिजियो नितिन पटेल के साथ पवेलियन लौटना पड़ा। तीसरे दिन के बाकी बचे खेल में पंत ने विकेटकीपिंग की। वह 2017 के आखिर में आईसीसी नियम प्रभाव में आने के बाद स्थानापन्न विकेटकीपर के तौर उतरने वाले दूसरे विकेटकीपर हैं। भारत के पहले स्थानापन्न विकेटकीपर दिनश कार्तिक थे जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2018 में जोहानिसबर्ग में अंतिम टेस्ट मैच में पार्थिव पटेल की जगह विकेटकीपिंग की थी।

Latest Videos

जानलेवा साबित हो रही है बाउंसर 
एल्गर बाउंसर से चोटिल होने वाले पहले खिलाड़ी नहीं है इससे पहले भी कई खिलाड़ी बाउंसर लगने से चोटिल हो चुके हैं। इनमें से कई को तो चोट से उबरने के बाद क्रिकेट से सन्यास भी लेना पड़ा। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ जोफरा आर्चर की बाउंसर पर घायल हो गए थे। इस चोट के बाद स्मिथ को एक मैच के लिए बाहर भी बैठना पड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फ्लिप ह्यूज की बाउंसर लगने से ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद आईसीसी ने हेलमेट के स्ट्रक्चर में भी बदलाव किया था। 

दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी हुए बाहर 
साहा और एलेगर दोनों ने अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। साहा को पूरी सीरीज में बल्लेबाजी करने के सिर्फ दो मौके ही मिले हैं, जिसमें उन्होंने 45 रन बनाए हैं, पर विकेट के पीछे साहा ने शानदार कीपिंग की है और अहम मौकों पर अपनी विकेटकीपिंग के दम पर टीम को विकेट दिलाए हैं। टीम के कप्तान कोहली से लेकर रोहित और तेज गेंदबाज उमेश यादव भी साहा की तारीफ कर चुके हैं। वहीं डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। एल्गर ने तीन मैच की 6 पारियों में 232 रन बनाए हैं और सीरीज में रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया