IND vs SA: इंडियन टीम का कप्तान बनने पर ऋषभ पंत ने कहा- अच्छे हालात में नहीं मिली कप्तानी लेकिन...

IND vs SA 1st T20 match:  भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 मैच से पहले को कप्तानी दिए जाने पर ऋषभ पंत ने इस बारे में खुलकर बात की और क्या कुछ कहा आइए हम आपको बताते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : गुरुवार 9 जून यानी कि आज से भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज (t20 series 2022) खेली जानी है। इस लीग से विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी पहले ही बाहर थे। लेकिन बुधवार को टीम के कप्तान केएल राहुल (KL rahul) भी इस लीग से बाहर हो गए। दरअसल इंजरी के चलते उन्हें इस सीरीज से रेस्ट दिया गया है। वहीं, टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत को सौंपी गई है। कप्तानी दिए जाने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh pant) काफी भावुक नजर आए और उन्होंने कहा कि अच्छे हालत में कप्तानी नहीं मिली है लेकिन... आगे उन्होंने क्या कुछ कहा आइए हम आपको दिखाते हैं।

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
बीसीसीआई ने ऋषभ पंत का एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले कप्तानी दिए जाने पर अपनी बात रख रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि 'यह बहुत अच्छी फीलिंग है। मगर मुझे यह मौका अच्छे हालात में नहीं मिला, फिर भी मैं खुश हूं। यह मौका देने के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद।' इतना ही नहीं ऋषभ पंत ने आगे कहा कि 'मैं अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगा। मेरे उतार-चढ़ाव भरे करियर में मेरा सपोर्ट करने के लिए सभी को धन्यवाद। मैं इस मौके को अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए देखता हूं और मैं हर दिन बेहतर करने की कोशिश करूंगा।'

Latest Videos

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं ऋषभ पंत 
यह कोई पहली बार नहीं है जब ऋषभ पंत के हाथों में कप्तानी सौंपी गई है। इससे पहले जब श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और चोटिल होने के बाद टीम से बाहर हो गए थे, तो ऋषभ पंत ने पिछले सीजन से आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी की। उनकी कप्तानी में पिछले साल टीम फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन फाइनल में उसे सीएसके से हार का सामना करना पड़ा था।  इस साल भी उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। इस सीजन ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 14 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की थी और वह पांचवे नंबर पर थी।

सीरीज से पहले ये खिलाड़ी हुए चोटिल 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 सीरीज से पहले केएल राहुल को राइट ग्रोइन इंजरी हुई है, जो पेट और जांघ के बीच होती है। इसके चलते उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। जबकि सीनियर गेंदबाज कुलदीप यादव भी नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके दाएं हाथ में चोट लगी थी। जिसके चलते वह भी मैच से पहले ही टीम से बाहर हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं आईपीएल 2022 का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को टीम की उप कप्तान बनाया गया है।

यह भी पढ़ें क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है पाकिस्तान, इन 3 टीमों पर भी संकट के बादल, जानें क्या है वजह?

India v/s SA Cricket series: चोटिल कप्तान केएल राहुल सीरीज से बाहर, पंत संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi