INDvsSA टी-20: 7 विकेट से जीता भारत, कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

Published : Sep 18, 2019, 10:39 PM IST
INDvsSA टी-20: 7 विकेट से जीता भारत, कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

सार

भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को टी-20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। मोहली में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में द. अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए। जवाब में उतरी भारत की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मोहाली. भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को टी-20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। मोहली में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में द. अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए। जवाब में उतरी भारत की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 52 गेंद पर 72 रन की पारी खेली। वे इसी के साथ 22 बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। द. अफ्रीका की ओर से कप्तान क्विंटन डीकॉक ने 52 और टेम्बा बवुमा ने 49 रन की पारी खेली। भारत की ओर से दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत के लिए शिखर धवन ने 40, रोहित शर्मा ने 12 रन बनाए। रिषभ पंत सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर कोहली के साथ नाबाद रहे, उन्होंने 16 रन बनाए। 

टी- 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली

रन   खिलाड़ी
2440विराट कोहली
2434रोहित शर्मा 
2283मार्टिन गुप्टिल
2263शोएब मलिक
2140ब्रेंडन मैकुलम

22 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली
कोहली ने इस मैच में 72 रन बनाए। इसी के साथ वे 22 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने 21 बार ये कारनामा किया है। उन्होंने 17 बार 50 से ज्यादा रन बनाए, वहीं चार बार शतकीय पारी खेली। 

टीमें: 
भारत की टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चहर, नवदीप सैनी।

दक्षिण अफ्रीका की टीम : क्विंटन डीकॉक (कप्तान), तेम्बा बवुमा, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्त्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, टी शम्सी,  बोर्न फोर्चुन, रसी वान डर डुसेन।
 

PREV

Recommended Stories

India vs South Africa 1st T20i: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20i कब और कहां खेला जाएगा?
Year Ender 2025: RCB और CSK नहीं, बल्कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई ये टीम